Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा अंकिता भंडारी के परिवार को दिया जाएगा...

मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा अंकिता भंडारी के परिवार को दिया जाएगा 25 लाख का मुआवजा

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जहां पूरे राज्य के लोगों में आक्रोश तथा सहानुभूति है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहना है कि उन्होंने न्यायालय से भी अनुरोध किया है कि अंकिता हत्याकांड के मामले की सुनवाई जल्द से जल्द करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने न्यायालय से अनुरोध किया हुआ है कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना सहन करने योग्य नहीं है, दोषियों को कठोर से कठोर सजा के लिए हमने कोर्ट से अनुरोध किया है। एसआईटी सभी पहलुओं को देख रही है, टीम ने धीरे-धीरे साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। सारे साक्ष्य न्यायालय के सामने रखे जाएंगे, केस को मजबूत करेंगे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here