Home उत्तराखंड उत्तराखंड में क्रिकेट के आने वाले हैं अच्छे दिन, गांगुली यहाँ से...

उत्तराखंड में क्रिकेट के आने वाले हैं अच्छे दिन, गांगुली यहाँ से शुरू करेंगे ये शानदार पहल

जब से भारत के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं तबसे ही उम्मीद की जा रही थी कि वो जरुर कुछ ऐसा करेंगे जिससे पूरे देशभर में क्रिकेट को और ज्यादा सम्मान और पसंद किया जाएगा। और अब इसी पर आगे बढ़ते हुए सौरव गांगुली घरेलू क्रिकेट को प्रोत्साहन देने की योजना को अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से लागू कर रहे हैं। इस कड़ी में सीएयू ने विभिन्न श्रेणी के क्रिकेटरों को स्कॉलरशिप के रूप में प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है।

सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला की अध्यक्षता में सदस्यों ने क्रिकेटरों को प्रोत्साहन देने पर चर्चा की। बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने कहा कि क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए घरेलू क्रिकेट को प्रोत्साहन देना जरूरी है।

मीटिंग में रखे गए ये प्रस्ताव:

  1. अंडर-16 व 19 में टॉप 5 खिलाड़ियों को मासिक 10 हजार रूपये छात्रवृत्ति।
  2. सीनियर व अंडर-23 पुरूष-महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ वार्षिक कॉन्ट्रेक्ट। इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा
  3. हीरा सिंह बिष्ट, पीसी वर्मा व एएस मेंगवाल को सीएयू का पैटर्न नियुक्त किया। चीफ पैटर्न पद के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
  4. महिम वर्मा के बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनने के बाद सीएयू अध्यक्ष एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  5. प्रदेश में गढ़वाल व कुमाऊं जोन बनाए गए।
  6. सीएयू हर साल वार्षिक अवार्ड आयोजित करेगा, जिसमें खिलाड़ी, कोच व स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा।
  7. हर साल वार्षिक कॉनक्लेव में सेमिनार, ट्रेनिंग, कैंप का आयोजन होगा।
  8. सीएयू गोल्ड कप के आयोजन में सहयोग करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here