Home खेल गोल्ड मेडल जीते इस 14 वर्षीय खिलाड़ी पर इनामों की बौछार, लेकिन...

गोल्ड मेडल जीते इस 14 वर्षीय खिलाड़ी पर इनामों की बौछार, लेकिन परिवार ने लेने से किया इनकार

टोक्यो ओलंपिक में जीते खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश हो रही है। लोग अपने ओलंपिक स्टार का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं। चीन की 14 साल की क्वान होंगचान ने डाइविंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस कारनामे के बाद कुआन पर भी इनामों की बौछार हो रही है, लेकिन उनके परिवार ने इनाम लेने से इनकार कर दिया है। दरअसल, क्वान होंगचान 14 साल की उम्र में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर रातोरात सोशल मीडिया पर छा गई हैं। देशभर से लोग उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट, नकद राशि इनाम के तौर पर ऑफर कर रहे हैं। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सुअर मारने जंगल गए शिकारी की मौत, चेहरे-सीने पर गोली के छर्रों के निशान

कई लोगों ने क्वान के गांव को विकसित करने का ऐलान कर दिया। इस बीच क्वान होंगचान के पिता वेनमाओ ने कहा कि उन्हें एक फ्लैट, एक व्यावसायिक संपत्ति और 200,000 युआन (30,800 अमेरिकी डॉलर) की पेशकश की गई थी। लेकिन उन्होंने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया। गौरतलब है कि ये इनामों की बारिश और तेज हो गई जब लोगों को पता चला कि स्वर्ण पदक विजेता क्वान होंगचान काफी गरीब तबके से आती हैं। 2017 में एक कार दुर्घटना के बाद उनकी मां बिस्तर पर हैं, वह अपने खेती करने वाले पिता के सामान्य से वेतन पर आश्रित हैं। होंगचान के पिता ने कहा कि इनाम देने का ऐलान करने वाले लोगों का धन्यवाद, लेकिन मैंने किसी से एक पैसा नहीं लिया। उन्होंने कहा कोरोना को देखते हुए लोग घरों में रहें और सिर्फ अपनी शुभकामनाएं ही भेजें। लोग अपनी और हमारी जिंदगी को डिस्टर्ब ना करें। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: गढ़वाल: अस्पताल करते रहे गर्भवती को रेफर… फार्मासिस्ट ने सूझबूझ से जंगल में कराया प्रसव

स्थानीय मीडिया ने बताया कि क्वान होंगचान का गांव ग्वांगडोंग प्रांत में है, जो पिछले हफ्ते टोक्यो में उनके 10 मीटर डाइविंग प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया हॉटस्पॉट बन गया है। बता दें कि बीते दिनों क्वान के घर में उनके प्रशंसकों द्वारा भेजे गए उपहारों की बाढ़ आ गई थी, हालांकि सभी गिफ्ट गांव के लोगों ने ही रिसीव किये थे। क्वान के पिता ने कहा कि पिछले गुरुवार को उनकी बेटी के स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह हमेशा की तरह अपने संतरे के खेत में काम करने गए थे।खेती परिवार की आय का प्राथमिक स्रोत है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here