Home उत्तराखंड अजब-गजब: जब लड़के वालों ने दहेज देने से किया इनकार, तो दुल्हन...

अजब-गजब: जब लड़के वालों ने दहेज देने से किया इनकार, तो दुल्हन ने तोड़ दी शादी

सुनने में ये लाइन आपको थोड़ी देर के लिए संशय में जरुर डाल रही होगी और शुरू में आप ये हैडलाइन दो बार जरुर पड़ेंगे कि कहीं आप ये गलत तो नहीं पड़ रहे हैं या लिखने वाले ने लिखने में कोई गलती तो नहीं कर दी है। लेकिन आपकी ये परेशानी को दूर करते हुए हम आपको बता देते हैं कि न तो आप पड़ने में कोई गलती कर रहे हैं और न ही हमने लिखने में कोई गलती की है। बल्कि यह बात पूरी तरह से सच है कि जब लड़के वालों ने दहेज देने से लड़की वालों को इनकार कर दिया तो दुल्हन पक्ष ने शादी ही तोड़ दी।

ये पूरा मामला है रुड़की के गंगनहर कोतवाली का जिसमें युवती पक्ष की ओर से युवक पक्ष से दहेज मांगने का अजीबोगरीब मामला पहुंचा। युवती ने शादी से पहले दहेज में हजारों की रकम और जेवर की मांग कर दी थी। युवक पक्ष ने दहेज देने से इनकार किया तो युवती ने भी शादी तोड़ दी। इसके बाद युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पूरा मामला यह है कि कुछ महीने पहले सलेमपुर निवासी युवक की दिल्ली की युवती से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। दोनों की मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई।

इसी बीच युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती ने परिजनों को दोनों के रिश्ते की जानकारी दी तो दोनों के परिजन शादी को तैयार हो गए। करीब दो महीने पूर्व युवक पक्ष ने युवती के घर पहुंचकर सगाई की रस्म अदा की। तीन फरवरी को शादी की तारीख तय हुई। युवक पक्ष ने शादी के कार्ड छपाकर बांट दिए थे। बीते दिन युवती ने कॉल कर कहा कि उसे शादी से पहले दहेज में 50 हजार और जेवर चाहिए। दहेज नहीं मिलने पर वह शादी नहीं करेगी। युवक पक्ष ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। युवक पक्ष ने दहेज देने से इनकार कर दिया तो युवती ने शादी तोड़ दी। शुक्रवार को युवक ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here