Home उत्तराखंड उत्तराखंड: चमोली में फिर टूटा ग्लेशियर, भारी बारिश से भारत-चीन सीमा पर...

उत्तराखंड: चमोली में फिर टूटा ग्लेशियर, भारी बारिश से भारत-चीन सीमा पर पुल टूटा

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच चमोली जिले में एक बार फिर ग्लेशियर टूट गया है। वही भारत-चीन सीमा पर पुल भी टूट गया है। इस वजह से आर्मी कैम्प को जाने वाला मार्ग भी बाधित होने की सूचना है। बताया जाता है कि ग्लेशियर टूटने के बाद खिसकने की वजह से सीमावर्ती सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। लोगों ने बताया कि देश के आखिरी गांव माणा के पास नर पर्वत पर बामणा नाला से ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आ गया। बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि ग्लेशियर टूटने की वजह से भारत-चीन सीमा पर सड़क बाधित हुई है। इसके अलावा कोई नुकसान नहीं हुआ है।

उत्तराखंड: शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा-“संक्रमण कम हुआ तो कोविड कर्फ्यू में मिल सकती है ढील”

देश के आखिरी गांव माणा के पास नर पर्वत पर बामणा नाला से ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आ गया। जिससे माणा से आगे सीमा चौकी को जोड़ने वाली सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क बाधित हो गई। राहत की बात है कि माणा की इस सडक के निकट सेना के कैम्प भी हैं लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो माणा से आगे गनतोली में भी पहाड़ियों से ग्लेशियर टूटे हैं।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: 21 मई को 7 बजे से इतने बजे तक खुली रहेंगी राशन की दुकानें और जनरल स्टोर

वहीं दूसरी ओर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है। बारिश की वजह से गदेरों में जल स्तर बढ़ने और मलवा आने से बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में भारी नुकसान हुआ है। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में 100 मीटर टूटने से यह राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। उफनते नाले ने बदरीनाथ हाइवे को 100 मीटर से अधिक तोड़ दिया। जिससे हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बुरी खबर: मलबे में दबने से पिता-बेटी समेत 3 की मौत, भारी संख्या में मरे मवेशी…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here