Home उत्तराखंड उत्तराखंड: जब एक ही परिवार में बारात लेकर पहुंच गईं तीन दुल्हनें,...

उत्तराखंड: जब एक ही परिवार में बारात लेकर पहुंच गईं तीन दुल्हनें, पढ़िए अनोखी कहानी

देहरादून जिले में एक ही घर में तीन बहुओं की बारात पहुंची। जिसके बाद जश्न का दौर शुरू हो गया। देहरादून जिले के तहत कालसी के अन्तर्गत कनबुआ गांव निवासी जालम सिंह पंवार के यहां एक साथ तीन बहुओं की बारात पहुंची।

बता दें कि देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में दुल्हन के बारात लेकर आने की अनूठी परंपरा है। इसे ‘जोजोड़ा’ कहा जाता है।

वर पक्ष के लोगों ने बरातियों का जोरदार स्वागत

रविवार को कनबुआ गांव के एक परिवार में संयुक्त परिवार की परंपरा का निर्वाह करते हुए तीन दुल्हनें बारात लेकर पहुंचीं। जालम सिंह के तीन पुत्र देवेद्र (धीरज), प्रदीप व संदीप का विवाह एक ही दिन किया गया।

किस्तूड़ गांव से अमिता, क्वासा गांव से प्रिया और भाकरौऊ गांव से रक्षा बारात लेकर गांव पहुंची। वर पक्ष के लोगों ने बरातियों का जोरदार स्वागत किया और पारंपरिक लोक गीतों पर जमकर नाच गाना हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here