Home उत्तराखंड जान की हिफाजत सबसे बड़ा धर्म’ बोले धर्मगुरु-कोरोना का खतरा अभी खत्म...

जान की हिफाजत सबसे बड़ा धर्म’ बोले धर्मगुरु-कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं

वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बूस्टर डोज लगने से पर्याप्त एंटीबॉडी बनेंगी, जो वायरस का मुकाबला करेगी। धर्मगुरुओं का कहना है कि जान की हिफाजत करना सबसे बड़ा धर्म है। कहा कि यह गौरव की बात है कि हिंदुस्तान से दुनियाभर के देश वैक्सीन मांग रहे हैं, तो भला टीका लगवाने में हम क्यों पीछे रहें।

धर्मगुरुओं ने अपनी बारी आने पर बूस्टर डोज लगवाने की अपील की। कहा कि कोरोना का टीका देश के वैज्ञानिकों की देखरेख में बना है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों समेत कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताया।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में काफी जनहानि हुई। वैक्सीन लगने से तीसरी लहर में कोरोना प्रभावी साबित नहीं हुआ। अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हम सबको बूस्टर डोज अवश्य लगानी चाहिए।
-महंत कृष्णा गिरी महाराज, टपकेश्वर महादेव मंदिर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here