Home उत्तराखंड चमोली हादसा: लापता लोगों की संख्या बढ़कर हुई 202, प्रशासन ने जारी...

चमोली हादसा: लापता लोगों की संख्या बढ़कर हुई 202, प्रशासन ने जारी की 95 नामों की सूची…

उत्तराखंड में रविवार को ऋषिगंगा में आई बाढ़ से लापता हुए लोगों की संख्या बढ़कर 202 तक हो गई है। इन लापता लोगों में से जिला प्रशासन ने 95 नामों की सूची जारी कर दी है। वहीं, सोमवार को रैणी और तपोवन प्रभावित क्षेत्र में पूरे दिन वीआईपी मूवमेंट होता रहा।

आलम यह था कि सुबह से ही प्रशासन वीआईपी की आगवानी और उनको ब्रीफ करने में जुटा रहा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, जिला प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक महेंद्र भट्ट, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

इसके अलावा कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। सभी ने प्रभावितों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। हालांकि बचाव कार्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

लापता लोगों की सूची
भानू सिंह, मध्य प्रदेश
बुला जाना, पश्चिम बंगाल,
धनुष धारी, उत्तर प्रदेश
गजेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश
लालू जाना, पश्चिम बंगाल
नागेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश
नीमधारी प्रसाद, बिहार
राहुल, उत्तर प्रदेश
सोनू लोधी, मध्य प्रदेश
सुदीप गुरिया, पश्चिम बंगाल
विनीत कुमार सैनी, उत्तर प्रदेश
मनीष कुमार असिस्टेंट इंजीनियर,
राकेश नारवारिया, मध्य प्रदेश,
संतोष यादव, उत्तरप्रदेश
विजय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश
सुभाष यादव, बिहार,
गौतम यादव, बिहार
वेद प्रकाश सिंह, उत्तर प्रदेश
अमरजीत, असम
कमल, असम
हरीश सिंह, ग्राम ढाक, चमोली, उत्तराखंड
सतेश्वर प्रसाद, ग्राम खडोगी, चमोली उत्तराखंड
अभिषेक पंत, तपोवन चमोली उत्तराखंड
दीपेश कुमार, नरेंद्रनगर टिहरी, उत्तराखंड
शुभम घिल्डियाल,  कांडीखाल, टिहरी उत्तराखंड
जीत सिंह ठाकुर, देहरादून उत्तराखंड
दीपक टम्टा, जोशीमठ चमोली उत्तराखंड
गौरव प्रसाद, ऋषिकेश, उत्तराखंड
अनूप थपलियाल, ढाक, चमोली, उत्तराखंड
राजेश थपलियाल, ढाक, चमोली, उत्तराखंड
नरेंद्र लाल, तपोवन, चमोली उत्तराखंड
महेंद्र सिंह, बडगांव, चमोली उत्तराखंड
सुखविंदर सिंह, पंजाब
केवाल सिंह, पंजाब
कुलवीर सिंह, पंजाब
पदमेंद्र सिंह, मंडल, चमोली, उत्तराखंड
आलम सिंह, नरेंद्रनगर, टिहरी, उत्तराखंड
सत्या पाल, जोशीमठ, चमोली उत्तराखंड
अमित पाल, पाडुली, चमोली, उत्तराखंड
कुलदीप सैनी, मुरादनगर, हरिद्वार, उत्तराखंड
नरेंद्र कुमार, तपोवन, चमोली उत्तराखंड
जितेंद्र थापा, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड
सुखविंदर, पंजाब
नरेंद्र दास, ओडीसा

ये भी हैं लापता लोगों में शामिल
अश्विनी टंटूबाई, शुभांकर टंटूबाई, छोटू, वेद प्रकाश, प्रभुनाथ राम, हरी लाल, त्रेपन्न सिंह, अजय कुमार, अनिल कुमार, अमरित कुमार, अर्जुन लाल, मदन माहतो, मिथिलेश माहतो, बिरसे माहतो, कुलदीप माहतो, मनोज कुमार पाल, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, सोहन चौधरी, पैकाराम गिरी, मुन्ना कुमार सिंह, पंकज कुमार पांडे, राशिद, राजू, श्रीकृष्णा, जालाल, सोनू, मलमल, अवधेश राज, उफान, जगदीश, उमेश, मुकेश, जय किशन, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, रामू, शेर सिंह, पंकज सिंह, शिव सिंह, सूरज कुमार, धर्मेंद्र, हीरा लाल, विमलेश, अरुण, अर्जुन, रविंद्र, अमित डोभाल

 

Source


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here