Home उत्तराखंड कोरोना उत्तराखंड: मृत्यु दर मामले में प्रदेश दूसरे स्थान पर, हमसे आगे...

कोरोना उत्तराखंड: मृत्यु दर मामले में प्रदेश दूसरे स्थान पर, हमसे आगे है सिर्फ ये राज्य

उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण में कमी और मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन इसके बावजूद राज्य में मृत्युदर चिंता का विषय बन गया है। मृत्यु दर के मामले में उत्तराखंड अब पंजाब के बाद देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। देश की तुलना में भी राज्य की मृत्यु दर कहीं ज्यादा है। राज्य में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत है जो पंजाब की मृत्यु दर 2.5 प्रतिशत के बाद देश के 36 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वाधिक है। इसके अलावा देश में कोरोना मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत चल रही है। जबकि राज्य की मृत्यु दर इससे कई अधिक है।

शर्मनाक: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार पर ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, जानिये सबकुछ

मंगलवार तक के आंकड़ों के हिसाब से उत्तराखंड में कोरोना की मृत्युदर राष्ट्रीय मृत्यु दर से 64 प्रतिशत अधिक आंकी गई। कोविड कर्फ्यू के बाद राज्य में संक्रमण की दर में कमी आई है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हुई है लेकिन इससे मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। सरकार के सामने इसको रोकना ही सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। इस चुनौती को ब्लैक फंगस ने और कठिन बना दिया है। राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 25 मई तक 6020 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में कोविड से मृत्युदर 1.89 प्रतिशत है। जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत आंका गया है। इस हिसाब से उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से 64 प्रतिशत अधिक है।

हरिद्वार: किसी के बाप में में दम नहीं जो मुझे गिरफ्तार कर सके…देखिये बाबा रामदेव का वायरल वीडियो

12 दिन में 506 मौत का बैकलॉग

पिछले 12 दिनों में स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 506 मौत का बैकलॉग दिखाया जा चुका है। पिछले नौ दिनों से यह बैकलॉग लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें: देहरादून: मरीज की मौत के बाद नर्स ने चोरी किया मोबाइल, अपने ब्वॉय फ्रेंड को दिया गिफ्ट

सबसे अधिक मौत मैदान में

जिला        मौत

देहरादून   3011

नैनीताल   829

हरिद्वार    797

 

पहाड़ में ये है हाल

पौड़ी       241

अल्मोड़ा  125

पिथौरागढ़  104


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here