Home उत्तराखंड Uttarakhand Investors Summit 2023: उत्तराखंड इंवेस्टर समिट का दिल्ली में हुआ कर्टेन...

Uttarakhand Investors Summit 2023: उत्तराखंड इंवेस्टर समिट का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर, उत्तराखंड में 5000 करोड़ का निवेश करेगी ITC

धामी सरकार ने दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट से पहले 30 हजार करोड़ रुपये तक निवेश की ग्राउंडिंग करने की जो योजना बनाई है, उस दिशा में सरकार ने मजबूती से कदम रख दिए हैं।

ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए नई दिल्ली में हुए कर्टेन रेजर के दौरान आईटीसी, महिंद्रा हॉलीडेज और ई-कुबेर सरीखे नामी औद्योगिक घरानों ने उत्तराखंड में निवेश की न सिर्फ इच्छा जाहिर की है, बल्कि 7600 करोड़ निवेश के प्रस्ताव तक दे दिए हैं। माना जा रहा है कि पिछले कई महीनों से सरकार औद्योगिक घरानों को निवेश के लिए आकर्षित करने के जो प्रयास कर रही है, वे रंग लाते दिखाई दे रहे हैं।

दिसंबर माह में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर समिट में सरकार ने 2.50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है। औद्योगिक विकास के लिए सरकार की प्रोत्साहन नीतियां और उत्तराखंड की आवोहवा बड़े उद्योग घरानों को लुभा रही है। दिल्ली में हुए कर्टेन रेजर में राज्य में निवेश को लेकर निवेशकों का बेहतर रुझान दिखाई दिया।

महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसोर्ट इंडिया लिमिटेड उत्तराखंड में अगले तीन महीने में 1000 करोड़ के निवेश के साथ अलग-अलग स्थानों पर 45 रिजोर्ट स्थापित करने जा रहा है. इससे 1500 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. पूरे देश में यह महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसोर्ट इंडिया लिमिटेड का किसी भी राज्य में सबसे बड़ा निवेश है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here