Home क्रिकेट एक हफ्ते में तीन-तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किये हैदराबाद के इस...

एक हफ्ते में तीन-तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किये हैदराबाद के इस स्टार खिलाड़ी ने

पिछले 3-4 सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में जिस टीम ने सबसे दमदार प्रदर्शन करके सबको आश्चर्यचकित किया है उस टीम का नाम है अफगानिस्तान, और अफगानिस्तान की इस सफलता में अगर किसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा योगदान है तो उसका नाम है राशिद खान| राशिद खान ही वो खिलाड़ी है जिसके दम पर आज अफगानिस्तान क्रिकेट में  बड़ी टीमों जिम्बाब्वे, आयरलैंड जैसी टीमों को अब आसानी से मात दे देता है, और हैरानी नहीं होगी अगर आने वाले 5-7 सालों में वो भारत, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों को मात देने लग जाए। क्यूंकि इस देश में क्रिकेट का विकास काफी तेजी से हो रहा है और युवा खिलाड़ी सपना देख रहे हैं राशिद खान बनने का और ऐसा हो भी क्यों न, क्यूंकि पिछले एक हफ्ते के अन्दर ही इस क्रिकेटर ने क्रिकेट के तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

बात 20 फरवरी की है जब आईसीसी वनडे मैचों में राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाते हुए दुनियां के वनडे क्रिकेट में नंबर 1 स्थान हासिल किया है, और वो  वनडे क्रिकेट में नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं, 20 फरवरी तक उनकी उम्र मात्र 7092 दिनों की थी, इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम था जो तब 7683 दिन की उम्र में 1998 में नंबर 1 गेंदबाज बने थे।

उसके बाद वनडे क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बनने के मात्र 5 दिनों के अन्दर ही टी-20 क्रिकेट में भी राशिद खान दुनियां के नंबर 1 गेंदबाज बन गये हैं, टी-20 क्रिकेट में भी सबसे कम उम्र में नंबर 1 गेंदबाज बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया है।

और अब कल यानी 26 फरवरी को उन्होंने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है, 19 वर्ष का यह युवा खिलाड़ी अब सबसे कम उम्र में अपनी टीम का कप्तान भी बन गया है क्यूंकि रेगुलर कप्तान स्टेनिकजाई का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ और वे 10 दिनों तक मैदान से दूर रहेंगे और इस बीच अफगानिस्तान को स्कॉटलैंड के साथ आगामी विश्व कप क्वालीफायर के मैच खेलने हैं जिसमें युवा कैप्टेन राशिद खान अब  अफगानिस्तान की अगुवाई करेंगे।