Home उत्तराखंड शानदार: तो कोटा से उत्तराखंड के छात्रों को भी वापस ला रहे...

शानदार: तो कोटा से उत्तराखंड के छात्रों को भी वापस ला रहे योगी आदित्यनाथ, निभाया बड़े भाई का फर्ज

लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने गए उत्तरप्रदेश के सात हजार से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 250 से अधिक बसें वहां भेजी थी। इन बसों में प्रदेश के सभी 75 जिलों के छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया है। राजस्थान के कोटा में पूरे देश के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लेकिन वहां कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद उन विद्यार्थियों को वहां से बाहर निकाल घर पहुंचाने की मांग उठने लगी है। मामले को तूल पकड़ता देख राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ऐसे विद्यार्थियों को वहां से जाने को स्‍वीकृति देने को तैयार हो गई है। जिसके बाद उत्तरप्रदेश सरकार ने वहां से अपने छात्रों को वापस लाने का निर्णय किया।

यह भी पढ़िए: बड़ी खबर: उत्तराखंड में आज दो नए कोरोना मरीज, दोनों जमात से जुड़े, कुल मामले हुए 44

इन सबके बीच उत्तराखंड के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्यूंकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की थी और उनसे कहा था कि वे उत्तराखंड के छात्रों को भी वापस लाने का प्रयास करैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस बात पर अपनी सहमती दे दी थी। और इसके साथ ही कोटा में फंसे उत्तराखंड के 500 छात्रों की वापसी तय हो गयी है। और बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के छात्रों को लेकर दो बसें कोटा से रवाना भी कर दी गयी थी।

यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड लॉकडाउन: पैसे खत्म हो गए तो होटल छोड़ गुफा में रहने लगे विदेशी

पहले कहा जा रहा था कि प्रदेश के छात्रों को आगरा तक लाया जाएगा जहाँ से उत्तराखंड सरकार को खुद बसें भेजकर व्यवस्था करनी होगी लेकिन अब कहा जा रहा है कि इन छात्रों को देहरादून और नैनीताल लाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें कुछ दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। आपको बता दें उत्तराखंड में भी लगातार यह मांग जोर पकडती जा रही है कि कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाया जाए। इस सम्बन्ध में कई स्तरों पर सरकार में मंथन भी किया जा चुका है। लेकिन भले अब तक कोटा में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पूरी न कर पायें हों लेकिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बड़ा दिल दिखाते हुए छात्रों की मांग पूरी कर दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here