Home उत्तराखंड शर्मनाक: उत्तराखंड में योग की ब्रांड एम्बेसडर को 8 माह से वेतन...

शर्मनाक: उत्तराखंड में योग की ब्रांड एम्बेसडर को 8 माह से वेतन नहीं, कहाँ सोया है प्रशासन

2015 में 21 जून को पहले जब पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा था तब देहरादून के परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अमृतसर पंजाब की मूल निवासी और देवसंस्कृति विवि हरिद्वार की एमए योगा की छात्रा दिलराज प्रीत कौर को उनके शानदार योग प्रदर्शन के बाद उन्हें उत्तराखंड में योग की ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। इसके बाद उन्होंने योग प्रशिक्षक की नौकरी देने का भी हो चुका था। दिलराज प्रीत कौर ने साल 2017 में योगा में पीजी करने के बाद 1 जुलाई 2017 को आयुर्वेद विवि देहरादून में संविदा पर बतौर योग प्रशिक्षक ज्वाइन किया था।

इसके बाद जून 2018 में दिलराज एक साल का अनुबंध खत्म हो गया। इसके बाद बीते साल के सितंबर माह में आयुर्वेद विवि देहरादून से भी उनकी फाइल भी शासन भेज दी गई। लेकिन कई चक्कर काटने के बाद भी उनका रिन्युअल नहीं हो पा रहा है। दिलराज इन सब बातों से काफी आहात हैं और कहती हैं उन्होंने देश दुनियां में देवभूमि के साथ-साथ पूरे भारत का भी का नाम रोशन किया है और प्रदेश के लिए कई मैडल भी जीते हैं।  सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन एक बेटी, जिसको उसने खुद ब्रांड एम्बेसडर बनाया वह ही इस तरह अपने हक के लिए धक्के खा रही है। दिलराज बताती हैं जब वह समस्या को लेकर सचिवालय गई तो उन्हें घंटो इंतजार कराया गया।

ब्रांड एम्बेसडर के नाम पर भी दिलराज प्रीत कौर को फूटी कौड़ी नहीं मिलती, न ही उनके लिए कोई कार्ड जारी किया गया। केवल एक सर्टिफिकेट उनके पास है, यहां तक कि वह खेलने जाने एवं छात्रों को ले जाने के लिए खुद खर्चा उठाती हैं। आयुर्वेद विवि में योग प्रशिक्षक का एक पद है, लेकिन हाल ही में दूसरी योग प्रशिक्षक शिवा चौधरी की नियुक्ति पर भी यहाँ सवाल खड़े हो गये हैं। इस पर रजिस्ट्रार राजेश कुमार अदाना का कहना है कि दूसरा पद विवि स्तर पर बनाया किया गया है। नेशनल बॉलीवाल खिलाड़ी शिवा को खेल अधिकारी बनाने और प्रतिभाओं को निखारने के मकसद से रखा गया है। जहाँ तक बात है दिलराज की तो वो हमारी प्रतिभा हैं, वह प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। विवि से उनके अनुबंध के रिन्युअल की फाइल सितंबर में शासन को भेज दी गई थी। वह ड्यटी पर आ रही हैं लेकिन  शासन से रिन्युअल के आदेश होने पर ही वेतन जारी किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here