Home उत्तराखंड पहाड़ में भालू का आतंक: खेत में काम करने गई महिलाओं पर...

पहाड़ में भालू का आतंक: खेत में काम करने गई महिलाओं पर खूंखार भालू का हमला

लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं। जिन सड़कों पर इंसानों का राज हुआ करता था, वहां जानवर टहल रहे हैं। हर तरफ पसरे सन्नाटे के बीच जंगली जानवर इंसानी बस्तियों में दाखिल होने लगे हैं। लोगों पर हमला कर रहे हैं। आज एक बार फिर विकास खंड कोट से एक बुरी खबर आई है। यहां भालू ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई है। घटना बिरसणी ग्राम पंचायत के पिपलाकोटी गांव निवासी पिंकी देवी व कुसुम देवी घर के नजदीक खेतों में काम कर रही थी।

यह भी पढ़िये: 27 लोगों से भरी उत्तराखण्ड परिवहन की बस में मिला कोरोना पाॅजिटिव, अब इन गांवों पर खतरा

इसी बीच भालू ने उन पर हमला कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोट ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख श्रीमती पूर्णिमा नेगी जी ने घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है और वन विभाग को तत्काल सूचना दी गई है। वहीं क्षेत्रीय माननीय विधायक श्री मुकेश कोली जी ने बताया कि घायल महिलाओं की मदद के लिए प्रभागीय वनाधिकारी से बात कर दी गई है साथ ही जिला अस्पताल को भी निर्देशित किया गया है जो भी इन घायल महिलाओं के उपचार मे खर्चा आयेगा सरकार स्वयं देगी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड के लिए बड़ा खतरा: ट्रक में छुपकर पहुंचे 33 प्रवासी, मुकदमा दर्ज ट्रक सीज!

हाल ही में उत्तरकाशी के नौगांव में एक भालू ने ग्रामीण महिला के ऊपर हमला कर दिया था। उससे पहले थलीसैंण ब्लॉक के बैराकुंड गांव में भी भालू ने घर में घुस कर महिला के ऊपर हमला कर दिया था। हाल ही में नरेन्द्रनगर के खरसाड़ा गांव से एक दर्दनाक हमला सामने आया है जिसमें एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया और उसे जान से मार डाला। इन दिनों भालुओं के आबादी में दाखिल होने और लोगों पर हमला करने के मामले बढ़ गए हैं। जिससे लोग डरे हुए हैं।

यह भी पढिये: पहाड़ के इस जिले में 11 दिन में बिकी 2.5 करोड़ की शराब, सरकार को 1 करोड़ का शुद्ध राजस्व


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here