Home उत्तराखंड VIDEO: आखिर क्यूँ आम जनता के दिल में बसते हैं डीएम मंगेश,...

VIDEO: आखिर क्यूँ आम जनता के दिल में बसते हैं डीएम मंगेश, देखिये जब खेतों में चलाने लगे हल

आमतौर पर ये देखा जाता है कि कोई भी नौकरशाह हो वो अपने घमंड और व्यवहार के लिए चर्चित रहते हैं। लेकिन ये बात सभी नौकरशाहों पर लागू हो ऐसा जरुरी नहीं होता है इन्हीं में से एक उदाहरण है ठेठ पहाड़ी मिजाज के युवा आईएएस अफसर और पहाड़ के लोगों की दिलों की धड़कन डीएम रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल। अब तक उन्होंने अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं और बड़ी कामयाबियों के बावजूद भी घमंड उनके आसपास भी नहीं फटका है। आम लोगों से उनका व्यवहार ही उन्हें नौकरशाहों के बीच वह खास स्थान देता है जिसके कारण उनसे हर व्यक्ति अपने को जुड़ा महसूस करता है।

यही कारण है कि पत्रकार जगत व सत्ता के गलियारों में जिन उत्तराखंड के दो आईएएस अधिकारियों को भविष्य के राजनीतिक माना जाता हैं ओर उनके कार्यों को इस नजर से देखा जाता है, उन दो नौकरशाह में एक मंगेश घिल्डियाल हैं।  पिछले दिनों महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने डीएम मंगेश घिल्डियाल चिरबटिया पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने यहाँ बहुत सारे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इस दौरान जिस कार्यक्रम में उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी वो थीं खेत में हल लगाना| इस कार्यक्रम में वो खेत मे हल लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी जीवनसंगिनी महिलाओ के साथ बुआई कर रही है।

#तो इश्लिये #बसते हैं #डीएम #मंगेश #घिल्डियाल लोगों के #दिलों #में——————————————————————आमतौर पर नौकरशाह अपने घमंड व खड़ूस व्यवहार के लिए चर्चित रहते हैं लेकिन इन सब से इतर ठेठ पहाड़ी मिजाज के युवा आईएएस अफसर डीएम रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल को बड़ी कामयाबियों के बावजूद भी घमंड छू भी नही पाया, आम लोगों से उनका व्यवहार ही उन्हें नौकरशाहों के बीच वह खास स्थान देता है जिसके कारण उनसे हर व्यक्ति अपने को जुड़ा पाता है, यही कारण है कि पत्रकार जगत व सत्ता के गलियारों में जिन उत्तराखंड के दो आईएएस अधिकारियों को भविष्य के राजनीतिक माना जाता हैं ओर उनके कार्यों को इस नजर से देखा जाता है, उन दो नौकरशाह में एक मंगेश घिल्डियाल हैं, खैर ये तो भविष्य की बात है जो केवल अटकल भी हो सकती हैं लेकिन आज एक वीडियो जरूर आपसे शेयर करना चाहूंगा जिसे देख आप भी उन्हें खूब पसंद करेंगे, महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने चिरबटिया पहुचे डीएम मंगेश घिल्डियाल खेत मे हल लगा रहे हैं और उनकी जीवनसंगिनी महिलाओ के साथ बुआई कर रही है यही नही अपने अलग अंदाज में डीएम मंगेश घिल्डियाल व उनकी पत्नी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लोगों को अपनापन का गहरा अहसास भी करा रहे हैं मुझे लगता कि ये वो खूबी है जिसके कारण डीएम मंगेश घिल्डियाल के बागेश्वर से स्थान्तरण के बाद लोग उनके स्थान्तरण को रुकवाने सैडकों में उतर आए थे, अब इतना ही कह सकते हैं कि जिले में आने वाले वर्षों में कई नए जिलाधिकारी भी आएंगे उनके लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लोगों के दिलों में जगह बना इतनी बड़ी लकीर खिंच दी हैं जिसे छोटा कर पाना सम्भव नही लगता।

Gepostet von Shelendra Singh Rudraprayag am Samstag, 9. März 2019

इस दौरान जिसने भी ये नजारा देखा वो डीएम मंगेश घिल्डियाल के ठेठ पहाड़ी अंदाज को देखकर मन ही मन उनकी प्रशंसा करता रहा। इसके बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल व उनकी पत्नी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वो सभी लोगों को अपनेपन का गहरा अहसास भी करा रहे हैं। मुझे लगता कि ये वो खूबी है जिसके कारण डीएम मंगेश घिल्डियाल के बागेश्वर से स्थान्तरण के बाद लोग उनके स्थान्तरण को रुकवाने सैडकों में उतर आए थे। अब इतना ही कह सकते हैं कि जिले में आने वाले वर्षों में कई नए जिलाधिकारी भी आएंगे उनके लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लोगों के दिलों में जगह बना इतनी बड़ी लकीर खिंच दी हैं जिसे छोटा कर पाना सम्भव नही लगता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here