Home उत्तराखंड अब टी-20 में देहरादून में दिखेगा गेल, पोलार्ड, रसेल, हैटमायर का तूफान...

अब टी-20 में देहरादून में दिखेगा गेल, पोलार्ड, रसेल, हैटमायर का तूफान और होगा कैरेबियन कैलिप्सो

आईसीसी कलैंडर के अनुसार साल 2019 के अंत में यानी नवंबर-दिसंबर के महीने में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20, 3 वनडे व एक टेस्ट मैच का आयोजन किया जाना है। इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबले 11 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेले जाने हैं। और पूरे देश भर के साथ-साथ उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए इस दिलचस्प कहबर ये है कि सीरीज को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने दूसरे होम ग्राउंड यानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराने की कोशिश में जुट गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें उत्तराखंड के देहरादून में मैच खेलने आ चुकी हैं और इनदिनों अफगानिस्तान आयरलैंड  के बीच वनडे के मैचों का आयोजन यहीं किया जा रहा है।

इन सबके बाद  अब वेस्टइंडीज की टीम उत्तराखंड के देहरादून में मैच खेलने आ सकती है और यह संकेत खुद अफगानिस्तान बोर्ड की तरफ से मिल रहे है। अगर ऐसा होता है तो यह तीसरा मौका होगा जब दून में कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीम आएगी। आपको बता दें यह सीरीज से लगभग तीन महीने पहले तय की जाता है कि किस वेन्यू पर मैचों का आयोजन किया जाना है। अफगानिस्तान बोर्ड के हाई परफॉरमेंस मैनेजर बशीर स्टैनकेजई का कहना है कि वो नवंबर में वेस्टइंडीज मेजबानी कर रहे हैं। बता दे कि अफगान बोर्ड ने दून को अपना दूसरा होम ग्राउंड बना रखा है वहीँ पहला होम ग्राउंड उन्होंने ग्रेटर नोएडा को बनाया था।

इस साल के अंत में अगर सच में वेस्टइंडीज की टीम यहाँ मैच खेलने आती है तो यह सभी उत्तराखंड के खेलप्रेमियों के लिए बहुत बड़ी बात होगी। क्यूंकि उस सीरीज में देवभूमि के क्रिकेटप्रेमियों को क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हैटमायर, लेविस जैसे टी-20 मैचों के धुरंधर खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। भारत में हर कोई वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ियों का बहुत बड़ा प्रशंसक है क्यूंकि जिस तरह से वो लम्बे लम्बे छक्के लगाते हैं और उसके साथ-साथ ही मैदान में कैरबियन कैलिप्सो के साथ जो उनके डांसिंग मूव होते हैं वो वाकई शानदार होते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here