Home उत्तराखंड VIDEO: केदारनाथ मार्ग पर बांसवाड़ा में गिर पड़ा पूरा पहाड़, केदारघाटी का...

VIDEO: केदारनाथ मार्ग पर बांसवाड़ा में गिर पड़ा पूरा पहाड़, केदारघाटी का संपर्क कटा

रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर भीरी के पास बाँसवाड़ा में अब एकबार फिर राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है आपको बता दें पूरी केदारघाटी के लिए पिछले कुछ समय से बाँसवाड़ा नासूर बन गया है जहाँ से आये दिन पहाड़ी का दरक जाना आम बात हो गयी है। फिलहाल यह मार्ग बन्द होने के बाद वैकल्पिक मार्ग बस्टी-बसुकेदार-गंगानगर होते हुए आवागमन खोल दिया गया है, वहीं एनएच द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी दरकने की यह घटना 4 बजे के आसपास की है। सोशल मीडिया पर जमकर इसका विडियो वायरल हो रहा है, विडियो में दिख रहा है कि कई टन मलवा सड़क पर आ गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में नाबालिग से गैंगरेप, सुबह बेहोशी की हालत में छोड़ गए घर के बाहर

अच्छी बात ये रही कि उस दौरान कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है क्यूंकि इस दौरान कोई भी सड़क से आवागमन नहीं कर रहा था। एहतियात के तौर पर सभी गाड़ियों को काफी पहले दोनों तरफ से रोक दिया गया था। आपको बता दें पूरी केदारघाटी में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। स्थानीय लोगों को खेतों में खड़ी गेंहू की फसल को काटने का समय भी नहीं मिल पा रहा है। वही अब रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग बन्द होने के बाद वैकल्पिक मार्ग बस्ती-बसुकेदार-गंगानगर होते हुए आवागमन खोला गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here