Home उत्तराखंड उत्तराखंड ने फिर खोया अपना ‘लाल’, आंतकियों से लोहा लेते हुए मेजर...

उत्तराखंड ने फिर खोया अपना ‘लाल’, आंतकियों से लोहा लेते हुए मेजर ढौंडियाल शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक मेजर समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 से 5 जैश आतंकियों को घेर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात सुरक्षा बलों को यहां के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। इस एनकाउंटर में आर्मी के मेजर समेत 4 लोगों के जख्मी हो गए। इन लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शहीदों की पहचान मेजर वीएस डोंडियाल, हेड कांस्टेबल सेवाराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में हुई है। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 350 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था. हमले के बाद से देश गुस्से में है और जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शहीद के परिवारवालों सहित पूरा देश इस हमले का बदला मांग रहा है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here