Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए वात्सल्य योजना शुरू, सीएम...

उत्तराखंड: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए वात्सल्य योजना शुरू, सीएम धामी बने 2347 बच्चों के मामा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ कर दिया है। योजना के तहत पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को प्रत्येक माह  3 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस पैसे से सभी लाभार्थी बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं की प्रदान की जाएंगी। आपको बता दें, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड सरकार की महत्वकांशी योजना है। इस योजना के तहत कोविड-19 या अन्य बीमारियों से माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु से प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए है।

उत्तराखंड: महिला SI से भिड़े दिल्ली के रहीसजांदे, हमारी छह करोड़ की कार पर कैसे हाथ लगाया… वर्दी उतरवा दूंगा…

इस योजना के अंतर्गत सभी प्रभावित बच्चों की देखभाल, पुनर्वास, चल-अचल संपत्ति एवं उत्तराधिकारों की रक्षा के लिए समस्त जिलाधिकारियों संरक्षक अधिकारी नामित किया गया है। इस योजना का प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ शुभारंभ किया गया है। कोविड में अनाथ हुए 640 बच्चों को आज से वात्सल्य योजना का लाभ मिलेगा। डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे खातों में सरकारी आर्थिक सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को योजना का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में डॉक्टरों की लापरवाही ने ली 17 साल की युवती की जान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वात्सल्य योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में 2347 बच्चों को योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इन बच्चों के मामा की भूमिका में काम करेंगे। जबकि विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वह बच्चों की बुआ के रूप में काम करेंगी। प्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने काफी कहर बरपाया। कई बच्चे अनाथ हो गए जो अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो चुके हैं। विभाग की ओर से इस तरह के अब तक 2311 बच्चे चिन्हित कर लिए गए हैं, लेकिन फिलहाल 27 फीसदी बच्चों को ही वात्सल्य मिलेगा। जिलाधिकारियों की ओर से इन बच्चों के सत्यापन का काम पूरा कर लिया गया है। जबकि चिन्हित किए गए अन्य बच्चों के सत्यापन की प्रक्रिया अभी चल रही है।

मौलाना कहे जाने पर हरीश रावत का BJP पर पलटवार, अब अनिल बलूनी ने दिया ये जवाब


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here