Home उत्तराखंड अब उत्तराखंड में बिना पास के एक से दूसरे जिले में जा...

अब उत्तराखंड में बिना पास के एक से दूसरे जिले में जा सकेंगे लोग, बस करना होगा ये काम

लॉकडाउन लागू होने के बाद अब तक सबसे बड़ी समस्या जो सभी को महसूस होती थी वह ये कि बिना पास के आप एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकते थे। और जब पास के लिए आवेदन किया जाता था तो आपका पास अप्रूव हो जाए इसकी संभावना भी सिर्फ 50 फीसदी ही होती थी यहाँ भी ऊँची पहुँच वाला व्यक्ति को आसानी से अपने पास बना लेता था लेकिन आम आदमी का पास तो कई बार निरस्त कर दिया जाता था और वो भी बिना किसी उचित कारण बताये। अब इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ी राहत सभी को प्रदान की है और वह ये कि अब बिना पास के अप्रूव हुए भी आप राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जा सकते हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: सीएम राहत कोष में दिए 50 करोड़ रूपये, जानिये कहाँ से आयी इतनी बड़ी रकम

इसके लिए अब आपको बस एक काम करने की जरुरत है और वह ये कि जो व्यक्ति राज्य के भीतर एक जिले से दूसरे जिले में जाना चाहता है वे अब सिर्फ पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर ही जा सकते हैं। यदि उनका आवेदन निरस्त भी हो जाता है तो तब भी यह सुविधा बरकरार रहेगी। राज्य के भीतर आवाजाही करने वाले ऐसे लोगों को कहीं भी क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। इससे ऐसे लोगों को राहत मिलेगी जो जरूरी काम से किसी दूसरी जगह जाना चाहते हैं। हालांकि अगर कोई भी जिला रेड जोन में शामिल होता है तो वहां आने और जाने के लिए पास पर अनुमति लेने की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: 114 और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 716

वर्तमान में तो उत्तराखंड में सभी जिले ओरेंज जोन में हैं तो अभी सभी जगह यह व्यवस्था लागू रहेगी लेकिन अगर आने वाले वक्त में कोई जिला रेड जोन में जाता है तो फिर पास की अनुमति लेनी जरुरी होगी बिना पास के न तो कोई रेड जोन में जा सकेगा और न ही रेड जोन से बाहर आ सकेगा। दूसरे जिलों से आने-जाने पर दूसरी बड़ी राहत यह है कि किसी भी व्यक्ति को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। क्वारंटीन किए जाने की व्यवस्था केवल रेड जोन वाले जिलों से आने वालों के लिए रहेगी। अगर कोई व्यक्ति रेड जोन से आता है तो उसे अनिवार्य रूप से क्वारंटीन किया जाएगा। तो अगर आप भी पास बनाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर क्लिक करिए।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड से दुखद खबर: नदी में तैरता मिला ITBP जवान का शव, एक हफ्ते से था लापता


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here