Home उत्तराखंड उत्तराखंड ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों का डाटा तैयार करना किया...

उत्तराखंड ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों का डाटा तैयार करना किया शुरू, जल्द घर लौटेंगे प्रवासी

केंद्र सरकार से प्रवासी छात्रों, मजदूरों व तीर्थयात्रियों को अपने घर लाने की छूट मिलने के बाद, उत्तराखंड सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बुधवार देर शाम मुख्य सचिव को दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों का विवरण जुटाने के निर्देश दिए। अधिकांश प्रवासी तो उत्तराखंड लौट आए हैं, फिर भी करीब डेढ़ हजार और लोगों ने घर आने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है। अगर आप भी उत्तराखंड से बाहर कहीं फंसे हैं तो इस लिंक पर http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ क्लिक करके अपनी पूरी जानकारी शेयर करिए।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: अभिनेता इरफ़ान खान का निधन, भारत का डंका हॉलीवुड में बजाने वाला सबसे बड़ा नाम
इसके चलते सरकार अब अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की जानकारी जुटा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को आदेश दे दिए हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रवासियों को लाने से पहले संबंधित राज्य की सहमति मिलनी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि इससे कहीं उत्तराखंड में कोरोना फैलने का खतरा तो नहीं है? मालूम हो कि उत्तराखंड सरकार काफी समय से केंद्र सरकार से यह मांग कर रही थी।

यह भी पढ़िये: तो अभिभावकों को राहत देने की तैयारी में सरकार, सिर्फ ट्यूशन फीस ले पाएंगे उत्तराखंड में सभी स्कूल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here