Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस अब टिक टॉक पर, वीडियो के जरिये लोगों को देगी...

उत्तराखंड पुलिस अब टिक टॉक पर, वीडियो के जरिये लोगों को देगी ये ख़ास सन्देश

देवभूमि उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने आम लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ने के लिए एक शानदार पहल शुरू करने का फैंसला किया है और वह ये कि  लोकप्रिय चीनी लघु वीडियो प्लेटफार्म टिकटॉक से हाथ मिलाया है। भारत में सबसे पहले इस पहल की शुरुआत केरल पुलिस ने की थी और अब उसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने यह कदम उठाया है। केरल पुलिस पिछले महीने ही टिक टॉक से जुड़ी थी और उसके सवा दो लाख से अधिक फोलोवर्स हैं। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने एक बयान में कहा कि हमारा मानना है कि टिक टॉक पर रहने से हमें आसान से पहुंच लायक बनाने का मौका मिलता है और हम व्यक्तिगत स्तर पर आम लोगों से जुड़ पाते हैं।

यह साझेदारी राज्य के नागरिकों के साथ सीधे सम्पर्क बनाते हुये अपने दर्शकों के लिये सुरक्षा एवं सामाजिक प्रासंगिकता के संदेश को फैलाने के लिये उनके जारी मिशन के अनुरूप की गई है। टिक टॉक कंपनी में जन नीति निदेशक नितिन सलुजा ने कहा कि हमें उत्तराखंड पुलिस के साथ जुड़कर और उनका स्वागत करते हुये बेहद खुशी हो रही है। भारत की विकसित हो रही डिजिटल कम्युनिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हमारे लिये समूचे भारत के ज्यादा से ज्यादा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना बेहद गर्व की बात है। हम अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

वैसे भारतीय बाजार में टिक टॉक विवादों में भी रहा है। पिछले महीने भारत सरकार ने देश में ‘राष्ट्रविरोधी गतिविधियों’ के लिए उसके प्लेटफार्म के कथित दुरूपयोग को लेकर 24 सवालों पर टिकटॉक और हेलो को नोटिस जारी किया था। कंपनी ने उस नोटिस का जवाब भी दिया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here