Home उत्तराखंड उत्तराखंड: अब ग्रामीणों ने तोड़ा सेना का गेट होता रहा पथराव, जानिये...

उत्तराखंड: अब ग्रामीणों ने तोड़ा सेना का गेट होता रहा पथराव, जानिये क्यूँ और कहाँ की है घटना

उत्तराखंड में एक जगह ऐसी भी है जहाँ पिछले लम्बे समय से सेना और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा रहा और बीते दिन की देर शाम को एक बार स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गई है। गाँव के लोगों अपना रास्ता रोके जाने से आक्रोशित हो गए थे जिसके बाद उन्होंने अब सेना के गेट को  तोड़ दिया है। इसके साथ ही गाँव के लोगन ने सेना के जवानों की बाइक में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान जमकर पथराव भी होता रहा। ग्रामीणों और सेना के बीच नोकझोंक भी जमकर हुई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच ई है।  तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में नेट फेल, गांवो में जाकर बच्चों को पढ़ा रही ये शिक्षिका

आपको बता दें गेट खुलवाने को लेकर दो दिन से भगेंडी गांव में ग्रामीण धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों व प्रशासन के बीच वार्ता हुई थी। जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने ग्रामीणों को आंदोलन स्थगित करने को कहा था, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उनका आंदोलन जारी है। इसके चलते शनिवार को भी दिनभर महिलाएं और बच्चे धरने पर बैठे रहे हैं। शाम के समय धरना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया। इसके बाद ग्रामीण व सेना के बीच तनाव पैदा हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने सेना की ओर से लगाए गए गेट को तोड़ दिया और अंदर घुसने का प्रयास किया। जिससे टकराव हो गया। इसी बीच पथराव शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: लव मैरीज की जिद पर पिता ने दी प्रेमी को मारने की सुपारी, 5 लाख में हुआ था सौदा

सूचना पाकर एसपी देहात एसके सिंह, सीओ चंदन सिंह बिष्ट समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए मौके पर झबरेड़ा, कलियर समेत अन्य थानो के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत किया फिलहाल यहां पर तनाव बना हुआ है। पथराव में हुए घायलों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।  वहीं घटना के बाद धरने पर बैठे ग्रामीण भी मौके से फरार हो गए हैं। सेना के जवानों ने धरना स्थल पर लगाया गया टेंट हटवा दिया है। साथ ही धरना स्थल पर जेसीबी से गड्ढा बना दिया है।  मौके पर पुलिस अधिकारी सेना के जवानों से वार्ता कर रहे हैं। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में यहाँ से हो रही थी देशभर में नकली दवाओं की सप्लाई, ढाई करोड़ की दवा सीज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here