Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला… सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेगा...

उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला… सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेगा अब मार्केट

उत्तराखंड के लिए आज की एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को देर सांय मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के व्यापक निर्देश भी दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मार्केट खुलने के समय को प्रातः 07ः00 बजे से सांय 07ः00 बजे तक किया जाए।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल में शर्मनाक हरकत… पैदा होते ही नवजात को थैले में डालकर छत पर छोड़ दिया।

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को यह भी निर्देश दिये कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था का अनुपालन कड़ायी से सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर कोविड- 19 के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यकतानुसार पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था के लिये अपेक्षित धनराशि की व्यवस्था आपदा प्रबंधन एवं विभागीय बजट से किये जाने के भी निर्देश दिये है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: यहाँ दुकानदार पाया गया कोरोना पॉजिटिव, पूरा गाँव सील


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here