Home उत्तराखंड उत्तराखंड: चुनाव से ठीक पहले किसानों को लुभाने के लिए धामी ने...

उत्तराखंड: चुनाव से ठीक पहले किसानों को लुभाने के लिए धामी ने चला मास्टर स्ट्रोक

उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को वर्तमान पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य (राज्य परामर्श मूल्य) अग्रेती प्रजाति के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति के लिए 345 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कर दिया है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस पेराई सत्र के लिए निर्धारित नया गन्ना मूल्य पिछले पेराई सत्र से 29.50 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। उन्होंने कहा, ‘ इस बार प्रदेश के गन्ना किसानों को पिछले साल के मुकाबले प्रति क्विंटल 29.50 रुपये ज्यादा भुगतान मिलेगा।’

उत्तराखंड- (बड़ी खबर) कोविड-19 को लेकर की गयी बैठक में सीएम धामी ने जारी किये यह निर्देश

उधर संसद में कृषि कानून रद हुए, इधर मुख्यमंत्री ने सितारगंज की बंद पड़ी चीनी मिल को पेराई के लिए शुरू कर हजारों किसानों को बड़ी राहत दी। ढुलान भाड़े में कटौती और गन्ना मूल्य में बड़ी वृद्धि का तोहफा किसानों की झोली में डाल दिया। कृषि कानूनों (Agriculture Lawas) को लेकर बदले राजनीतिक वातावरण में मुख्यमंत्री के इस कदम को सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। कृषि कानूनों को लेकर किसानों की नाराजगी और विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस इस मामले में सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए थी। किसानों की राजनीति का हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों की विधानसभा सीटों पर असर है ही, देहरादून और नैनीताल जिलों की कुछ सीट भी इस असर के दायरे में मानी जाती हैं।

उत्तराखंड: जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, 17 दिसंबर से पहले करें आवेदन

मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को सधे अंदाज में किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाए। धामी ने सितारगंज में लंबे अरसे से बंदी पड़ी चीनी मिल में पेराई सत्र को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इस मौके पर गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले भी कर दी। सितारगंज में मुख्यमंत्री के किसानों के हित में पहल की तो देहरादून में गन्ना व चीनी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मोर्चा संभाला। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बीते 20 वर्षों में पहली बार किसी सरकार ने गन्ना मूल्य में इतनी बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी ज्यादा है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय में 72 पदों पर भर्ती… इस तरह से कर सकते हैं आवेदन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here