Home उत्तराखंड बड़ी खबर: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, हरक सिंह रावत और उमेश...

बड़ी खबर: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के बाद बीजेपी में भी अंतर्कलह सामने निकलकर आई है. कैबिनेट मन्त्री हरक सिंह रावत ने दिया कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. सूत्रों के मुताबि रावत और उमेश शर्मा काऊ ने दियाक वह कैबिनेट बैठक बीच में छोड़कर गुस्से में बाहर निकल गए. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि उमेश शर्मा काऊ ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें, हरक सिंह रावत के पास वर्तमान में उत्तराखंड में वन एवं पर्यावरण, लेबर और स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय है. इससे पहले कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य ने पिछले महीने ही अपने पुत्र संजीव आर्य के साथ वापस कांग्रेस जॉइन कर ली थी. जिसके बाद से सियासी बाजार में उनके कांग्रेस में वापसी के चर्चे होते रहते हैं, इसी बीच उनके मंत्री पद से इस्तीफा देने की खबर आई है.

वहीं, सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ के भाजपा से इस्तीफा देने की खबर से इनकार किया है. हालांकि, उन्होंने कैबिनेट बैठक में हरक सिंह की नाराजगी की बात स्वीकार की है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here