Home उत्तराखंड कोरोना के कोहराम के बीच उत्तराखंड को मिली ये बड़ी राहत वाली...

कोरोना के कोहराम के बीच उत्तराखंड को मिली ये बड़ी राहत वाली खबर, आप भी जानिये

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का भयावह रूप शुरू हो चुका है हर दिन अब इतने आंकड़े सामने आ रहे हैं कि याद रखना मुश्किल हो रहा है कि अब कितने लोग प्रदेश में कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लॉकडाउन 4.0 से पहले प्रदेश के 11 जिले ग्रीन जोन में थे और सिर्फ 2 जिले ही ओरेंज जोन में थे लेकिन इसके बाद मात्र 5 दिन में ही ऐसी बाजी पलटी कि सभी 13 जिले ओरेंज ज़ोन में चले गए। उत्तराखंड में कोरोना का असली कोहराम तबसे देखने को मिला जबसे अन्य राज्यों में रह रहे प्रवासियों की घरवापसी शुरू हुई है। बीते दिन ही राज्य में संक्रमण के 77 मामले सामने आने के बाद हडकंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़िये: कोरोना का कोहराम: उत्तराखंड में आज अब तक मिले 51 संक्रमित, संख्या पहुँची 400

इन तमाम बुरी खबरों के बीच एक बड़ी खबर राज्य के लोगों के साथ ही कोरोना वारियर्स के लिए भी बड़ी राहत लेकर आयी है और वह ये कि बीते दिन कोरोना संक्रमण से 21 लोगों ने जंग जीत ली है और अब अपने घरों की ओर चले गए हैं। बीते दिन उत्तराखंड में 21 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। यह एक दिन में ठीक होकर छुट्टी पाने वाले प्रदेश में सर्वाधिक मरीज हैं। वर्तमान में प्रदेश में अभी तक 81 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इस समय कुल 346 लोग ही अलग-अलग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब नयी डिस्चार्ज नीति पर अमल किया जाने लगा है। सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में तीन दिन सड़ता रहा युवती का शव, उदारी से बदलीं बर्फ की सिल्लियां

दूसरी ओर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छह लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री के अनुसार 14 मई को मसूरी की एक महिला खटीक मोहल्ला सीमेंट रोड निवासी मीट विक्रेता व मुंबई से लौटे रायपुर के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भर्ती कराया गया था। बाद में महिला का बेटा मीट विक्रेता की पत्नी एवं बेटी को भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। नई गाइडलाइन के तहत अब उन्हें दस दिन तक कोई लक्षण नहीं दिखाई देने तीन दिन तक बुखार नहीं आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़िये: पहाड़ की बेटी मेजर सुमन बनेंगी पहली भारतीय जिन्हें मिलेगा यूएन का एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here