Home उत्तराखंड उत्तराखंड में 1358 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 530 लोग स्वस्थ होकर...

उत्तराखंड में 1358 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 530 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं घर

उत्तराखंड में 8 जून की सुबह तक कुल 1358 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हर दिन गुजरने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है और जनता से लेकर प्रशासन तक में हडकंप मचा हुआ है। उत्तराखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच रविवार 7 जून एक बड़ी राहतभरी खबर भी लेकर आया है। अकेले रविवार को ही अस्पतालों में भर्ती 105 मरीज इस बीमारी से जंग जीत कर डिस्चार्ज हो चुके हैं। रविवार को 1118 नेगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई हैं। कोरोना संक्रमण के लगभग तीन माह के सफर में यह तीसरा मौका है, जबकि एक ही दिन में सौ से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इस बीच रविवार को  50 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: बच्चे के नामकरण पर दुबई से लौटा था प्रधान पति… फिर महिला ने जो किया “काबिले तारीफ”

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डिस्चार्ज किए गए 105 मरीजों में सबसे ज्यादा 64 लोग अकेले टिहरी जनपद से हैं। अल्मोड़ा से 13, देहरादून से 11, उत्तरकाशी से 10 और हरिद्वार से सात लोग स्वस्थ हुए हैं। पूरे दिनभर में 1168 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें 1118 की रिपोर्ट नेगेटिव और 50 पॉजिटिव आयी हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित दो बुजुर्गो की मौत भी राज्य में हुई है। इनमें उप्र के मुरादाबाद निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की दून मेडिकल कालेज और हल्द्वानी निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हुई। राज्य में अब तक 530 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में स्कूटी सीख रही देवरानी-जेठानी स्कूटी समेत नदी में गिरी, दोनों की मौके पर ही मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here