Home उत्तराखंड उत्तराखंड: एक दिन में रिकॉर्ड 501 कोरोना मरीज मिले, 9400 के पार...

उत्तराखंड: एक दिन में रिकॉर्ड 501 कोरोना मरीज मिले, 9400 के पार आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज बेहद बुरी खबर है राज्य में पिछले 24 घंटों रिकॉर्ड 501 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक झटके में नौ हजार पार करते हुए 9402 तक पहुंच गया है। हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोरोना विस्फोट हुआ है। हरिद्वार में 172 और उधमसिंह नगर में 171 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं वहीं, नैनीताल में 85 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में एक्टिव मामले 3283 हो गए हैं वहीं आज 232 लोगों के ठीक होने के बाद 5963 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड के लिए बुरी खबर: 24 वर्षीय जवान मणिपुर में शहीद, अक्टूबर में होनी थी शादी

यह भी पढ़ें: पहाड़ में दुखद हादसा: रात को चारपाई से महिला को उठा ले गया तेंदुआ, दर्दनाक मौत

राज्य में डबलिंग रेट बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। जो घटकर 23 दिन रह गया है। आज रिकॉर्ड 6707 सैंपल्स की जाँच रिपोर्टस स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई। साथ 4743 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य के लिए एक चिंता की बात 9275 सैंपल हैं, जो जांच के बाद सामने आने की तैयारी में हैं। इन सैंपल में काफी संख्या में लोग पाजिटिव आ रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here