Home उत्तराखंड ऊखीमठ: वैली ब्रिज का निर्माण पूरा, अब आवाजाही हुई शुरू… देखिये VIDEO

ऊखीमठ: वैली ब्रिज का निर्माण पूरा, अब आवाजाही हुई शुरू… देखिये VIDEO

रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत कुंड-ऊखीमठ-चोपता हाईवे पर संसारी के पास वैली ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। एक माह बाद संसारी में ट्रायल के रूप में वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, जिससे बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय व्यक्तियों को भी सहूलियत मिल रही है। यहां पर एक माह से पुश्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा था. मगर, निर्माणाधीन पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया और जो एक सप्ताह के भीतर पूरा हो गया है.

पिछले महीने 12 मई को कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर संसारी में बीस मीटर ध्वस्त हो गया था। इसके बाद लोनिवि राजमार्ग विभाग की ओर से यहां पर मंदाकिनी नदी से पुश्ते का निर्माण कार्य शुरू किया गया। मगर, यह निर्माणाधीन पुश्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में राजमार्ग विभाग की ओर से बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था जिसे एक सप्ताह में पूरा करने के बाद राजमार्ग पर आवाजाही शुरू हो गयी है। यहाँ पर एनएच द्वारा पुश्ते का निर्माण कार्य पिछले महीने शुरू किया गया था। पांच जून को निर्माणाधीन पुश्ता भी टूट गया और स्थानीय लोगों ने केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम किया।

चक्का जाम करने पर विभाग ने सात दिनों के भीतर बैली ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों ने चक्का जाम खोल दिया। उन्होंने कहा कि बैली ब्रिज की सामग्री पहुंचने के बाद यहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। राजमार्ग के बंद होने से बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों हो रही हैं, जबकि स्थानीय व्यापार भी चौपट हो गया है। शनिवार को देर शाम यहां पर ट्रायल के रूप में वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई। एक माह तक पुश्ता टूटने से बदरीनाथ, मध्यमेश्वर एवं तुंगनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीयजन एवं खाद्य सामग्री को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी, लेकिन अब आवाजाही में सहूलियत मिलेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here