Home उत्तराखंड उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत फिर से चर्चा में, इस बार...

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत फिर से चर्चा में, इस बार दुकान में तले समोसे…देखें तस्वीरें

हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत शुक्रवार को फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। रुद्रपुर में ट्रैक्टर रैली संपन्न होने के बाद वे अचानक डीडी चौक स्थित एक दुकान पहुंचे और समोसे खाने की बात कही। इतना ही नहीं सब लोग तब हैरान गए जब उन्होंने खुद समोसे तले।

इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से तले समोसे कार्यकर्ताओं को खिलाए और खुद भी खाए।

उन्होंने दुकानदार को सभी समोसों का भुगतान भी किया। हरदा का ये अंदाज कार्यकर्ताओं के साथ ही राहगीरों में चर्चा का विषय रहा।

दरअसल, किसान आंदोलन के समर्थन में किसान कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदेश पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए किसानों और जनता के हित में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई।

ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव खुद ही ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले हुए थे। यादव के एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और दूसरी तरफ पूर्व सीएम हरीश रावत बैठे थे। इसके अलावा वाहन पर जागेश्वर विधायक गोविंद कुंजवाल, सुशील राठी और पूर्व विधायक नारायण पाल भी सवार थे। यादव ने रैली स्थल से लेकर समापन स्थल तक ट्रैक्टर चलाया।

प्रदेश प्रभारी यादव ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 44 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगें मानने के बजाय उन्हें गुमराह कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है लेकिन कर्ज के बोझ से दबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों में से 50 से अधिक किसान अब तक शहीद हो चुके हैं। सभा के दौरान गल्ला मंडी के दोनों गेटों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। किसान कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रभारी यादव एवं पूर्व सीएम हरीश रावत को लकड़ी का हल भेंट किया।

 

 

Source


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here