Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बुलेट-स्कूटी की टक्कर में 12वीं के दो छात्रों की दर्दनाक...

उत्तराखंड में बुलेट-स्कूटी की टक्कर में 12वीं के दो छात्रों की दर्दनाक मौत, जानिये पूरा मामला

दुपहिया वाहनों पर आये दिन टक्कर होती रहती हैं जिससे कई घर-परिवार उजड़ जाते हैं, इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है जब आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली में रविवार शाम को सूचना मिली की जादूगर रोड पर दुपहिया वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है। इसमें एक युवक स्कूटी में और दूसरा बुलट में सवार बताया गया है। हादसे में दुपहिया सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित सोलानीपुरम निवासी प्रणव (18) पुत्र राजीव और ढंडेरा डबल फाटक निवासी रक्षित (18) पुत्र संजय दुआ मोंटफोर्ट में 12वीं के छात्र थे। दोनों की अच्छी दोस्ती थी और वे स्कूल व ट्यूशन साथ जाते थे। रविवार को रक्षित बुलेट लेकर ट्यूशन के लिए निकला था। ट्यूशन के बाद रक्षित और प्रणव बुलेट से जादूगर रोड से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चर्च के सामने पहुंची तो सामने से आ रही एक स्कूटी से टकरा गई। स्कूटी से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे दोनों के सिर भी पेड़ से टकरा गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों की मौत हो चुकी है। स्कूटी चालक का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद बुलेट के पास हेलमेट भी मिला है, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि बुलेट चला रहे रक्षित ने हेलमेट पहना था या नहीं। वहीं, बुलेट के पास मिले हेलमेट पर एक भी निशान नहीं होने से आशंका जताई जा रही है कि उसने हेलमेट नहीं पहना होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here