Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: हाईवे पर पहाड़ी से कैंटर पर गिरा मलबा, 20 और 25...

उत्तराखण्ड: हाईवे पर पहाड़ी से कैंटर पर गिरा मलबा, 20 और 25 वर्षीय युवकों की दर्दनाक मौत

घाट-पिथौरागढ़ एनएच में गुरना मंदिर के पास कैंटर पर चट्टान से मलबा आने के कारण दो लोग दब गए। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं। वहीं इन दिनों घाट-पिथौरागढ़ एन एच में इन दिनों ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। पहाड़ियों की कटिंग के चलते एनएच पर चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ है। पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रहा एक कैंटर गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कैंटर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कैंटर पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रहा था।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: उत्तराखंड में इस तारीख से खुलेंगे कोचिंग संस्थान, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

बीते शाम 5 बजकर 30 मिनट के करीब गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा आने से कैंटर दब गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चालक नवीन कुमार (25) पुत्र बेनी राम और क्लीनर सूरज कुमार(20) पुत्र जगदीश राम, निवासी सिनयारी, सूखीढांग के शव मलबे से निकाल लिए गये हैं। घटना के बाद से ऑलवेदर सड़क निर्माण की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कार्यदायी संस्था द्वारा गुरना के पास पहाड़ की कटिंग की गई है। जिससे लगतार हादसे का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: शादी से लौट रहे जवान की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, एक हाथ कटकर हुआ था अलग


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here