Home उत्तराखंड ओमिक्रॉन: प्रदेश में सामने आए तीन नए मामले, देहरादून में दो और...

ओमिक्रॉन: प्रदेश में सामने आए तीन नए मामले, देहरादून में दो और हरिद्वार में एक मरीज

उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के तीन नए मरीज मिले हैं। इनमें से दो देहरादून के जबकि एक यमन नागरिक शामिल है। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या चार हो गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने सोमवार को बताया कि रुड़की में कोरोना संक्रमित मिले 28 वर्षीय यमन नागरिक में ओमिक्रोन वैरियंट की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमित परिजनों से मिलकर दून लौटे राजपुर रोड निवासी बुजुर्ग दंपती भी ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। इन तीन नए मररीजों के साथ ही राज्य में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या चार हो गई है।

उत्‍तराखंड का सियासी तूफान थमा, 24 घंटे बाद मान गए हरक सिंह रावत, मुख्यमंत्री से की मुला

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों को चिन्हित कर सैंपल जांच की जाएगी। प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के चार मामले सामने आए हैं। इसमें देहरादून में तीन और हरिद्वार में एक ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने पर सभी सीएमओ को ओमिक्रॉन की रोकथाम और बचाव के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी अस्पतालों में इनफ्लूएंजा व गंभीर सांस ग्रसित मरीजों की सघन निगरानी कर कोविड जांच करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड: यहाँ गहरी खाई में जा गिरा यूटिलिटी वाहन, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

सचिव ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन मरीजों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जाए। कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की संघन ट्रेसिंग की जाए। जिसमें औसतन 20 संपर्क में आए लोगों को आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार कोविड जांच की जाए। आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित लोगों के सैंपल अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कालेज को भेजा जाए। इसके अलावा सीएमओ को अस्पतालों में आइसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, सिलिंडर और कंसन्ट्रेटर को पूर्ण रूप से संचालन हालत में रखने के निर्देश दिए गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here