Home उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऐतिहासिक उत्तराखंड के लिए ये रविवार, मुख्यमंत्री ने...

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऐतिहासिक उत्तराखंड के लिए ये रविवार, मुख्यमंत्री ने की ये सारी घोषणायें

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वैसे तो पहाड़ के लोग हमेशा से परेशान रहे हैं, सही टाइम पे इलाज न मिलने और अस्पतालों के बहुत दूर होने के कारण कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, इसके अलावा अगर बीमार व्यक्ति सही वक्त पर हॉस्पिटल भी पहुंच जाता है तो उसे कई बार सही इलाज नहीं मिल पाता और कई बार पैसों की कमी के कारण भी उसे स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ता है। बीता रविवार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे देश के अलावा उत्तराखंड के लिए भी एक नजीर बन गया है क्यूंकि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के लगभग 50 करोड़ लोगों को अटल आयुष्मान भारत योजना से जोड़ते हुए ख़ुशी प्रकट की है अब जिसके जरिये हर साल 5 लाख तक का इलाज सरकार के खर्चे पर किया जाएगा।

उत्तराखंड के लिए भी अटल आयुष्मान योजना एक बड़ी सोगात लेकर आयी जिसके तहत देवभूमि के 22 लाख परिवारों को हर साल 5 लाख तक के इलाज का खर्चा सरकार वहां करेगी, जिसमें इलाज राज्य व देशभर में सूचीबद्ध अस्पतालों में किया जाएगा, जहाँ 1350 तरह की बीमारियों का इलाज होगा और 105 तरह की डे केयर सुविधा उपलब्ध रहेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान घोषणा की कि राज्य में महिलाओं और कैंसर रोगियों को इलाज की उच्च स्तरीय सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल देहरादून में स्थापित किया जाएगा जिसके लिए दून के नाम व्यवसायी ओबेरॉय परिवार ने 15 बीघा जमीन भी उपलब्ध करवा दी है। देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में 100 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी जिसके कारण देहरादून और बाहर से आने वाले लोगों को इलाज के दौरान कोई परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री रावत ने पौड़ी में ट्रांजिट हॉस्टल का भी इस दौरान उद्घाटन किया और कहा कि ट्रांजिट हास्टल के निर्माण से लोगों को ठहरने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने मलेरिया उन्मूलन कार्ययोजना 2018-22 का भी इस दौरान शुभारंभ किया जिसके तहत राज्य के सभी जनपदों में 2020 तक मलेरिया प्रभावितों की संख्या को शून्य किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। दूरस्थ क्षेत्र तक सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है टेली रेडियोलाजी, टेली मेडिसिन और अब टेली कार्डियोलाजी इसी की एक शुरुआत है और पौड़ी में टेली कार्डियोलाजी शुरू कर दी गई है। इन्वेस्टर समिट में स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के कई प्रस्ताव राज्य सरकार को मिले हैं इसी क्रम में मेडिसिटी की स्थापना की भी प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रों में समय पर और तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए एयर-एंबुलेंस भी जल्द शुरू की जाएंगी इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में जल्द आइसीयू यूनिट की शुरूआत की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here