Home उत्तराखंड हरिद्वार कुंभ: अब कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की जरुरत नहीं, बेरोकटोक आ सकते...

हरिद्वार कुंभ: अब कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की जरुरत नहीं, बेरोकटोक आ सकते हैं लोग

उत्तराखंड सरकार ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को खासी राहत दी है। सरकार ने कहा है कि कुंभ में आने वालों को अब कोविड के आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है। इतना जरूर है कि सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन करना होगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ स्नान में आने वाले श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के सुखद संदेश लेकर जाएं, यह हम सबका दायित्व है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, बसंत की बयार को घर-घर बांटने वाला फूलदेई त्यौहार आज से शुरू

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 12 सालों के बाद होने वाला महाकुंभ श्रद्धा और भावनाओं से जुड़ा है। जिसमें देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की गंगा के प्रति आस्था रहती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ के लिए पर्याप्त बसों का इंतजाम किया जाए। वहीं, कुंभ क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।  शनिवार को सीएम आवास स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड में अब 18 मार्च को नहीं होगा सरकार के 4 साल का जश्न, पढ़िए आदेश

मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत जिस अंदाज में हरिद्वार कुंभ मेले के पहले शाही स्नान पर्व पर साधु संतों के बीच पहुंचे, उसने उनकी प्राथमिकता को साफ कर दिया। केंद्रीय नेतृत्व उनसे ऐसी ही आशा कर रहा था। कोविड-19 महामारी की बंदिशों के बीच उन्होंने बयान दिया कि कुंभ मेले में लोगों पर कोई रोक-टोक नहीं होगी। उनके इस बयान को साधु संत समाज ने हाथों-हाथ लिया। जिस उत्साह के साथ संतों ने उनका स्वागत किया। जानकारों के मुताबिक, साधु संतों की नाराजगी का अंदाजा सरकार को था तो, लेकिन उस पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर बंदिशों को लागू करने का भारी दबाव था। एक ओर कोर्ट की नजर और दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को लागू करने का दबाव। इस धर्मसंकट में कुंभ मेले की व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं, जो विवाद की वजह बन गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप, और फिर…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here