Home उत्तराखंड उत्तराखंड: विधायक महेश नेगी प्रकरण, अब पीड़िता ने पीएम को चिट्ठी लिख...

उत्तराखंड: विधायक महेश नेगी प्रकरण, अब पीड़िता ने पीएम को चिट्ठी लिख की CBI जांच की मांग

उत्तराखंड के भाजपा विधायक महेश नेगी पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और महिला ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग रख दी है। महिला का आरोप है कि भाजपा विधायक ने उसके साथ रेप किया, जिसकी वजह से वह गर्भवती हुई। महिला ने भाजपा विधायक को अपनी नवजात बच्ची का पिता बताया है। प्रधानमंत्री को लिखे चार पन्नों के अपने पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि राज्य की भाजपा सरकार और पुलिस आरोपी विधायक को बचाने की लगातार कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ में दिनदहाड़े तेंदुए ने 9वीं के छात्र को बनाया अपना निवाला, परिवार में मचा कोहराम

इसके अलावा महिला की ओर से एसपी क्राइम लोकजीत को भी पत्र लिखा गया है। ताकि, जांच में तेजी और पारदर्शिता बनाई रखी जा सके। इधर, पुलिस शुरूआत से ही अपनी पारदर्शिता को लेकर दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जबकि महिला शुरूआत से ही पुलिस जांच पर भरोसा नहीं जता रही है। बुधवार को भी महिला के वकील ने पुलिस पर जांच सही तरीके से न करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही अब महिला ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने जारी की UNLOCK-5 की गाइडलाइन्स, देखें क्या हैं जरूरी दिशा-निर्देश

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने मांग की थी कि जांच अधिकारी को बदल दिया जाए क्योंकि उन्हें उस पर भरोसा नहीं था। उनका मांग को मान लिया गया और मामला एक विशेष जांच दल को सौंपा गया। इससे पहले महिला ने राज्य के गृह सचिव को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है। पीड़ित महिला के वकील ने कहा कि हमें अभी तक राज्य सरकार से जवाब नहीं मिला है। अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो हम इसके लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: जिस घर से 17 दिन बाद उठनी थी बेटी की डोली, अब वहां से उठेगी भाई–बहन की अर्थी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here