Home उत्तराखंड उत्तराखंड: फिर चर्चा में आया डोबरा चांठी पुल, 3 महीने में ही...

उत्तराखंड: फिर चर्चा में आया डोबरा चांठी पुल, 3 महीने में ही धंसने लगी 3 करोड़ की सड़क

टिहरी जिले में बना डोबरा-चांठी पुल की तीन करोड़ रुपये की लागत से बनी एप्रोच रोड तीन महीने में ही धंसने लगी है। डोबरा-चांठी पुल की चांठी साइड की एप्रोच रोड कुछ दिन पहले ही धंसी है। लोनिवि का कहना है कि जहां पर रोड धंसी है, वहां पर मिट्टी भरी गई थी, जिससे सड़क धंसी। इससे सड़क के निर्माण कार्य पर भी सवाल उठने लगे हैं। तीन करोड़ रुपये की लागत से बनाए डोबरा-चांठी पुल में चांठी साइड की एप्रोच रोड धंसने के साथ ही निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। राज्य स्थापना के मौके पर आठ नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन किया था। इस पुल का निर्माण 14 साल में हुआ है, जिसका प्रतापनगर ब्लॉक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा मार्ग की सबसे बड़ी बाधा हुई दूर, लामबगड़ स्लाइड जोन का हुआ स्थाई ट्रीटमेंट

लेकिन उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद डोबरा-चांठी पुल की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख टिहरी की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। यहां चांठी साइट से लगी सड़क में दरार पड़ गई है। सड़क का निर्माण कराने वाली हिल व्यू कंपनी पर अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। पुल के निर्माण में सालों का वक्त और करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं। लोगों को लगा था कि पुल बनने के बाद सफर आसान होगा, लेकिन दो महीने बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। डोबरा चांठी पुल एशिया का सबसे ऊंचा सस्पेंशन झूला पुल है, जिसे प्रतापनगर वासियों की सुविधा के लिए बनाया गया है। यहां पुल से चांठी गांव तक सड़क बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: Boycott China: त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब चीन को नहीं दिया जाएगा कोई टेंडर

स्थानीय ग्रामीण भी एप्रोच रोड की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। तीन करोड़ की सड़क के तीन महीने से पहले धंसने के बाद लोनिवि का कहना है कि जहां पर रोड धंसी है, वहां पर मिट्टी का भरान किया गया था। पानी आने से मिट्टी धंसने के कारण रोड धंसी है। वहां पर रोड की मरम्मत कराई जा रही है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता एसएस मखलोगा ने बताया कि दो मीटर रोड धंसी है। यह कोई चिता की बात नहीं है। वहां पर रोड की मरम्मत कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें: अजब-गजब: प्रेमी ने एक ही मंडप पर दो प्रेमिकाओं संग रचाई शादी, गाँव वालों ने दिया आशीर्वाद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here