Home उत्तराखंड चार-धाम यात्रा पर आये तीर्थ यात्रियों के पैंसे हुए खत्म, फिर ऐसे...

चार-धाम यात्रा पर आये तीर्थ यात्रियों के पैंसे हुए खत्म, फिर ऐसे मददगार बनी उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस जहां एक तरफ यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिन-रात एक करके अपनी ड्यूटी निभा रही है वहीं यात्रियों की मदद करने में भी आगे है। रुद्रप्रयाग जिले में चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट को स्थान मयाली में एक व्यक्ति और उनके दो छोटे बच्चे मिले, पूछने पर ज्ञात हुआ कि वे लोग चारधाम यात्रा पर आए हैं। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: चमोली जिले में इस जगह खाई में गिरी कार… तीन पर्यटकों की मौत

व्यक्ति ने बताया कि वे ग्राम खुदारी, थाना थरेड, जिला दतिया, मध्य प्रदेश से चार धामयात्रा पर अपने बच्चों के साथ आए हैं। नाम पूछने पर स्वयं का नाम पातीराम पुत्र स्वर्गीय रामदास उम्र 52 वर्ष एवं बच्चों के नाम क्रमशः नीरज उम्र 10 वर्ष एवं पुत्री आराधना उम्र 7 वर्ष बताया गया। पैदल आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि हम मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आए हैं श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ की यात्रा कर ली है और अब पैसे खत्म हो गए हैं, वे तिलवाड़ा से पैदल आ रहे हैं तथा गंगोत्री धाम जाना है। चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें अपने सरकारी वाहन में बिठाकर चिरबटिया तक छोड़ा गया एवं एक दिन से उनके द्वारा खाना नहीं खाया गया था, उन्हें होटल में खाना खिलाया गया एवं ऋषिकेश तक के लिए वाहन में बिठाया गया एवं रास्ते में खाने के लिए कुछ नगद रुपए भी दिए गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here