Home उत्तराखंड अमेरिका से घर शादी में आया उत्तराखंड का होनहार बेटा, गया था...

अमेरिका से घर शादी में आया उत्तराखंड का होनहार बेटा, गया था इस्तांबुल घूमने, लेकिन वापस उसकी अर्थी आई

हम यहाँ बात कर रहे हैं तेलंगाना राज्य में प्रमुख सचिव रुड़की सिविल लाइंस निवासी शशांक गोयल के बेटे शुभम गोयल की जो 24 साल के थे| शुभम के दादा जी ने बताया कि शुभम बचपन से ही बहुत होशियार था उसने एमेटी नोएडा से बीटेक की डिग्री पूरी की हुई थे और फिर उसने कैलीफोर्निया से एमटेक किया हुआ था। जिसके बाद शुभम गोयल अमेरिका के फेडरल बैंक में डिप्टी मैनेजर के रूप में कार्यरत था। शुभम पिछले माह यानी 28 अप्रैल को भारत में अपनी बुआ की लड़की की शादी में शरीक होने के लिए आया हुआ था और फिर 1 जून को उसे वापस अमेरिका चले जाना था।

 

उसके बाद गाजियाबाद निवासी सुभम के दोस्त सुधांशु के साथ इस्तांबुल घूमने का उनका प्रोग्राम बना था, पर उसे क्या पता था कि ये सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा क्यूंकि टर्की में लूट के इरादे से गोली और चाकू मारकर शुभम गोयल की हत्या कर दी गई। जैसे ही भारतीय एम्बसी से इस बात की सूचना रूड़की स्थित परिवार को मिली घर में कोहराम मच गया, और फिर कल यानी रविवार को शुभम का शव दिल्ली होते हुए रूड़की स्थित घर में पहुंचा, शव के पहुँचने के बाद ही पूरे घर और आस-पास का माहौल ग़मगीन हो गया क्यूंकि पूरे परिवार और साथ ही राज्य ने भी अपने एक होनहार सपूत को यहाँ खो दिया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here