Home उत्तराखंड कांवड़ यात्रा पर इस बार आतंकी साया, खुपिया सूचना के बाद पुलिस...

कांवड़ यात्रा पर इस बार आतंकी साया, खुपिया सूचना के बाद पुलिस सक्रिय, तीसरी आँख से कोई बच नहीं पायेगा

उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं इस बार की कांवड़ यात्रा 28 जुलाई से शुरू होगी और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। बात अगर पिछले कुछ समय के कांवड़ यात्रा के आंकड़ों पर डालें तो यहाँ हर साल आने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या 2.5 करोड़ को पार कर जायेगी। इस पूरे कांवड़ मेले में पुलिस प्रशासन की हालत भी बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाती है जब एक छोटे से प्रदेश उत्तराखंड में इतनी अधिक संख्या मात्र 10-12 दिन के अन्दर पहुँच जाती है और पिछले कुछ वर्षों की घटनाओं पर भी नजर डालें तो कुछ तो यहाँ पर कुछ शरारती तत्व सांप्रदायिक माहोल भी बिगाड़ने की कोशिश में इस दौरान लगे रहते हैं।

इस बार पुलिस को जो खुपिया इनपुट हासिल हुआ है उसके अनुसार कांवड़ यात्रा पर इस बार आतंकी साया भी मंडरा रहा है, इस खुपिया अलर्ट के बाद उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की पुलिस खासी अलर्ट हो गयी है क्यूंकि कांवड़ यात्रा का सबसे अधिक जोर हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और बरेली जैसे शहरों में रहता है। इस बार तय किया गया है कि एटीएस की निगरानी में कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी इसके साथ ही आम जनता के वेष में भी पुलिस और खुपिया विभाग के जवान तैनात रहेंगे जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिल सके।

इसी सिलसिले में कल देहरादून में एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के आला अधिकारीयों के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, हिमांचल, हरियाणा से आये अधिकारी भी शामिल थे और इस महत्वपूर्ण बैठक में ये निर्णय लिया गया कि आगामी कांवड़ मेले में सोशल मीडिया पर भी विशेष निगाहें रखी जायेंगी और जो भी व्यक्ति सामजिक सदभाव बिगाड़ने की कोशिश में संलिप्त होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस प्रशासन कांवड़ मार्गो के अलावा संवेदनशील स्थानों, शिविरों और मंदिरों पर भी विशेष नजर रखेगी और यहाँ जरुरी पुलिस फोर्स की तैनाती भी की जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here