Home उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल: मित्र पुलिस ने दो ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा, ...

टिहरी गढ़वाल: मित्र पुलिस ने दो ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा, पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के आदेश

नकोट गांव के ग्रामीणों ने नई टिहरी कोतवाली की कांडीखाल पुलिस चौकी कर्मचारियों पर एक ग्रामीण समेत दो व्यक्तियों की पिटाई का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को थौलधार ब्लॉक के नकोट जुआ गांव के ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट से कांडीखाल पुलिस चौकी के कर्मचारियों की शिकायत की। ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के पास एक होटल से गैस सिलेंडर चोरी हो गया था। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून में किशोर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती गई जेल, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

कांडीखाल चौकी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने 12 मार्च को गांव निवासी रविद्र राणा और एक श्रमिक लेखमान बिष्ट को रात दस बजे गांव के पास सड़क में बुलाया और होटल संचालक के होटल में रविंद्र और लेखमान की पिटाई की। इसके बाद पुलिस दोनों को पुलिस चौकी ले गई और वहां भी पिटाई की और देर रात को दोनों को छोड़ा। जबकि सिलेंडर पुलिस ने उस दिन दोपहर में बरामद कर लिया था। पूर्व प्रधान अनिल राणा ने बताया कि दोनों को पिटाई से बहुत चोट आई हैं। ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं, अगर इसमें कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें: उत्तराखंड: OLX में आर्मी जवान बन लाखों की ठगी करने वाले दो अभियुक्त राजस्थान से गिरफ्तार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here