Home उत्तराखंड सोनू सूद फिर बने मसीहा, जोशीमठ आपदा में बहे आलम सिंह की...

सोनू सूद फिर बने मसीहा, जोशीमठ आपदा में बहे आलम सिंह की चार मासूम बच्चियों को लिया गोद

जोशीमठ आपदा में पिता का साया उठ जाने के बाद से चार अनाथ छोटी बच्चियों के लिए एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मसीहा बने हैं। सोनू सूद ने 5 साल तक इन बच्चियों को गोद लेने का फैसला किया है। वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने जोशीमठ आपदा में अनाथ हुई इन चारों नाबालिक बच्चियों का मामला सोनू सूद के संज्ञान में डाला था। जिसके बाद सोनू सूद ने दरियादिली दिखाते हुए 5 साल तक इन चारों बच्चियों के भरण पोषण एवं शिक्षा दीक्षा का खर्चा वहन करने का फैसला लिया है। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: चमोली त्रासदी: शांति ने नहीं छोड़ी उम्मीद, आज भी कर रही जल प्रलय में लापता पति का इंतजार

बता दें कि 7 जनवरी को जोशीमठ आपदा में जान गंवाने वाले टिहरी जिले के पट्टी दोगी निवासी आलम सिंह अपने पीछे पत्नी और चार छोटी बालिकाओं आंचल(14), अंतरा(11), काजल(08) और 2 वर्षीय मासूम अनन्या को छोड़ गए थे। इन चारों बच्चियों के सर से पिता का साया उठ जाने के बाद यह परिवार मीडिया की सुर्खियों में रहा। जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के माध्यम से मामला बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के पास पहुंचा और उन्होंने अगले 5 साल तक इन चारों बहनों को गोद लेने का फैसला किया। अपनी दरियादिली के लिए मशहूर यह अभिनेता एक बार फिर लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरा है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने भी पीड़ित बच्चियों के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा: जिंदा होने की धूमिल उम्मीदों के बीच काम जारी, 146 लोग अभी भी लापता


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here