Home उत्तराखंड उत्तराखंड: छुट्टी पर घऱ आए फौजी की मौत, पत्नी और सास पर...

उत्तराखंड: छुट्टी पर घऱ आए फौजी की मौत, पत्नी और सास पर जहर देकर मारने का आरोप

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पत्नी पर जवान को जहर देने का आरोप लगाया है। परिजनों और ग्रामीणों ने फौजी की पत्नी और उसकी मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने के लिए चकरपुर पुलिस चौकी में सोमवार देर रात जमकर हंगामा भी किया। इसके बाद पुलिस ने फौजी की पत्नी और सास के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इधर, मंगलवार को बनबसा स्थित शारदा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया। चकरपुर निवासी जय बहादुर चंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके पुत्र राजेंद्र चंद (30) का विवाह 20 अप्रैल 2019 को देवरी निवासी महिला से हुआ था। उनका बेटा वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुआ था जो वर्तमान में 20 कुमाऊं रेजिमेंट में देहरादून में बतौर सिपाही तैनात था। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: मनसूना-बेडूला मोटर मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत और चार घायल

पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही बहू उनके बेटे को प्रताड़ित करने लगी। बहू अलग घर बनवाने की मांग भी करती थी लेकिन उनका बेटा इसके लिए राजी नहीं था। इस पर बहू बेटे का मानसिक उत्पीड़न करने लगी। मजबूर होकर उनका बेटा उन्हें और पत्नी को लेकर अपने दूसरे मकान में रहने लगा, जहां उनका किचन अलग था। बहू को इससे भी संतुष्टि नहीं हुई और उसने साफ कह दिया कि उसे सास-ससुर के साथ नहीं रहना है। बहू अपने मायके वालों के पास घर बनवाने की जिद करती थी। बताया कि 20 फरवरी को उन्हें राजेंद्र के उल्टी करने की आवाज सुनाई दी। जब वह और उनका दूसरा बेटा विक्रम उसके घर पहुंचे तो वहां राजेंद्र तड़प रहा था। जब उसने अपने बेटे से उल्टी का कारण पूछा तो उसने बताया कि मनीषा ने उसे जूस में जहर मिलाकर पिला दिया है। इसके बाद वे लोग राजेंद्र को खटीमा के एक निजी अस्पताल लाए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। 22 फरवरी को इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। उसी रात परिजन शव लेकर घर पहुंचे। शव देखकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

यह भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल की 21 वर्षीय बीटेक छात्रा ने देहरादून में लगाई फांसी, भाई के संग रहकर करती थी पढ़ाई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here