Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: बदला दुकान खोलने का समय… कर सकते है...

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: बदला दुकान खोलने का समय… कर सकते है मॉर्निंग वॉक, अब ये है टाइमिंग

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जारी नियमों एवं दिशा-निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य में कोरोना संक्रमण व डेंगू पर प्रभावी रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की जनपदवार गहन समीक्षा करते हुए दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि देहरादून में अगले शनिवार और रविवार से बाजार बंद नहीं होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के सभी जनपदों में माॅर्निंग वाॅक (सुबह की सैर) का समय कम होने के कारण प्रातःकाल में लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए सुबह की सैर हेतु समय में वृद्धि करते हुए प्रातः 05 बजे से माॅर्निंग वाॅक (सुबह की सैर) करने की अनुमति दी जाये।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: रुद्रप्रयाग और पौड़ी में ससुराल पक्ष पर बेटियों की दहेज़ हत्या का आरोप, जानिये सबकुछ

उन्होंने राज्य में बाजार में दुकाने प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुली रखने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सतत् प्रयास जारी रखने, सर्विलांस कार्य को बहुत बढ़िया तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु लगायी गयी टीमों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं बनाये रखने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, प्रधानाचार्य की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here