Home रुद्रप्रयाग 1977 के बाद पहली बार गाडी से निकली बाबा केदार की डोली,...

1977 के बाद पहली बार गाडी से निकली बाबा केदार की डोली, आप भी कीजिये दर्शन

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण सब कुछ उलट-पलट गया है। इंसान तो क्या भगवान पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, 29 अप्रैल को सवेरे 6:10 मिनट पर भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने हैं और इसके लिए केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से धाम के लिए रविवार सुबह रवाना हुई, लेकिन इस बार भगवान केदारनाथ की इस यात्रा पर कोरोनावायरस महामारी का पूरा असर दिख रहा है, पहले जहां हजारों की भीड़ केदारनाथ धाम तक की इस यात्रा में शामिल होती थी वहीं इस बार चंद लोग ही बाबा की डोली को लेकर रवाना हुए। इतिहास में दूसरी बार बाबा केदारनाथ की डोली को गाड़ी में रख कर ले जाया गया, आगे पढ़िए इतिहास में पहली बार ऐसा कब हुआ था!

यह भी पढ़ें: गुप्तकाशी की कुसुमा ने की आत्महत्या क्योकिं उसका फौजी पति उससे दहेज में 15 लाख मांग रहा था


इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब बाबा केदारनाथ की डोली को वाहन के जरिए ले जाया जा रहा है। पहली बार सन् 1977 में आपातकाल के दौरान इसी तरह बाबा केदारनाथ की डोली को वाहन से ले जाया गया था, केदारनाथ मंदिर के कपाट होने के बंद होने के बाद बाबा की डोली को वाहन से ही लाया गया था। इतिहास में यह दूसरी बार है जब बाबा की डोली को वाहन से ले जाया जा रहा है। रविवार को ये डोली गौरामाई मंदिर गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी, इसके बाद दूसरा रात्रि प्रवास भीमबली में होगा, 28 तारीख की देर शाम तक बाबा केदारनाथ की डोली भगवान केदारनाथ के मंदिर के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद 29 अप्रैल को सवेरे 6:10 मिनट पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। 29 अप्रैल को जब केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे तब वहां पहले की तरह भक्तों को जाने की इजाजत नहीं होगी, बाबा केदारनाथ के मंदिर में विराजमान हो जाने के बाद सिर्फ पुजारी को वहां पूजा करने की अभी इजाजत होगी। तीर्थ यात्रियों को अभी किसी तरह की इजाजत नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग का यह परिवार तीन माह से है लापता, शेयर करके आप भी कीजिये इनकी मदद…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here