Home रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग : बादल फटने से कंसिली गाँव मे हुआ भारी नुकसान, ग्रामीणों...

रुद्रप्रयाग : बादल फटने से कंसिली गाँव मे हुआ भारी नुकसान, ग्रामीणों की खेती हुई बर्बाद

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको मे हो रही लगातार बारिश के कारण कल रात से नदियां उफान पर है। तो कही जगह हाईवे बंद है वही रुद्रप्रयाग के कंसिली गाँव मे बादल फटने की सूचना आ रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह साढ़े तीन बजे की बताई जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ तहसील की क्यूंजा घाटी में बादल फटने की सूचना हैं। वही बादल फटने से हुआ भारी नुकसान ग्रामीणों की खेती हुई बर्बाद, अभी तक किसी की हताहत होने की कोई सूचना नही।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: केदारनाथ में लापता सभी ट्रेकर्स को SDRF टीम ने ढूंढ निकाला, चारों ट्रेकर्स स्वस्थ और सुरक्षित

जानकारी के अनुसार गाँव के ऊपर बादल फटने से गाँव को जोडने वाली डाट पुलिया, सड़क, पेय जल लाइन, सिचाई नहर, प्रसूति गृह, संपर्क मार्ग व खेतों को भारी नुकसान हुआ है। वही खेतों में मलबा आने से धान की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गयी है सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीमें सुबह ही प्रभावित इलाके मे भेज दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर के दरवाजे से लापता मासूम की हत्या, गले में पढ़ें है नाखून के निशान… बोरे में मिली लाश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here