Home रुद्रप्रयाग आख़िरकार लम्बे समय के बाद भीरी- डमार मोटर मार्ग पर पुल का...

आख़िरकार लम्बे समय के बाद भीरी- डमार मोटर मार्ग पर पुल का काम शुरू, गाँव में ख़ुशी का माहौल

रुद्रप्रयाग: आख़िरकार लम्बे समय से पुल का इंतजार कर रहे ग्राम डमार के लोगों की जिंदगी आसान हो जाएगी, क्योंकि अब जल्द ही पुल बनकर तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग के भीरी- डमार मोटर मार्ग पर पुल का काम शुरू हो गया है जिसकी कुल लम्बाई 48 मीटर है !

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल की पिंकी रावत की काशीपुर में दिनदहाड़े हत्या, चाकू से आखिरी सांस तक किए वार

पुल का शिलान्यास केदारनाथ विधानसभा के विधायक माननीय श्री मनोज रावत द्वारा हुआ ! जिससे पुरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है. इस मौके पर इं. पवन कुमार सिंह ( अधिशासी अभियंता PMGSY), इं. सी.ऍम.पांडेय ( अधीक्षण अभियंता PMGSY), ग्राम प्रधान टेमरिया-डमार श्रीमती गुड्डी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष डमार श्रीमती सरिता चौहान, पूर्व प्रधान श्री रघुवीर सिंह नेगी, भीरी पूर्व प्रधान श्री राकेश कुमार, श्री संतोष सेमवाल, श्री दलबीर भंडारी, श्री मोहन चौहान, श्री भवान सिंह बर्त्वाल, श्री बचन भंडारी, श्री मदन चौहान, श्री राजेश नेगी, श्री रफीक अहमद, श्री संजय बिष्ट, श्री महेश चन्द्र सेमवाल, सचिन भंडारी, गौरब सेमवाल, बसुदेव नेगी, सौरव चौहान आदि लोग मौजूद थे !

जुड़े रहे जन तक से और पाएं देश, दुनिया तथा उत्तराखंड राज्य की सभी ताजा खबरें। हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूलें!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here