Home रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग में भीरी बांसवाडा के पास पहाड़ी गिरने से 20 लोगों के...

रुद्रप्रयाग में भीरी बांसवाडा के पास पहाड़ी गिरने से 20 लोगों के मरने की आशंका

उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भीरी बांसवाडा के पास भूस्खलन की वजह से हुए एक सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत की आशंका जताई जारी है और कई लोग घायल हो गए  है। मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने लगा इस मलबे की चपेट में आने की वजह से कई लोग मलबे मै दब गये। मरने वालो की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।मलबा अभी हटाने का कम किया जा रहा है और आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

रेस्‍क्‍यू टीम उन्‍हें निकालने की कोशिश कर रही है। हादसा शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे का है। वहीं एक जेसीबी मशीन के नदी में गिरने की खबर भी है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया गया। मौके पर शवों को मलवे से बाहर निकाला जा रहा है। हादसे के बाद वहां लोगों की चीखपुकार मचनी शुरू हो गयी थी जिसके बाद वहां पर भीरी, बाँसवाड़ा, डमार, जलई, बस्टी आदि गांवों के लोग मौके पर पहुंचे, हादसा इतना भयवाह है कि देखते ही लोगों की रूह कापं रही है। पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर वहां पर लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here