Home उत्तराखंड IAS मनुज गोयल..आइये जानते है रुद्रप्रयाग के नये डीएम साहब के बारे...

IAS मनुज गोयल..आइये जानते है रुद्रप्रयाग के नये डीएम साहब के बारे में।

शासन ने 4 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को प्रभारी सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास बनाया गया है। आईएएस मनोज गोयल को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। डीएम वंदना के तबादले के बाद रुद्रप्रयाग जिले में डीएम का पद खाली था ऐसे में जिले के निवासी नए जिलाधिकारी की राह देख रहे थे। अब शासन द्वारा आईएएस मनुज गोयल को जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। तीन अन्य आईएएस अधिकारीयों के भी तबादले किये गए हैं जिसमे रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी विमुक्त की गई आईएएस अधिकारी वंदना सिंह भी शामिल हैं। उन्हें प्रबंध निर्देशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा आईएएस रोहित मीणा को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा व आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव महिला सशक्तिकरण व बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा: क्विड कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत व तीन लोग घायल

आईएएस मंगेश घिल्डियाल के बाद आईएएस वंदना सिंह को रुद्रप्रयाग जिले की कमान सौंपी गई थी लेकिन उन्हें बहुत कम समय में पद से विमुक्त कर दिया गया, इसके बाद करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय तक नया डीएम नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों में नाराजगी थी, लेकिन अब शासन ने लोगों की इस नाराजगी को दूर करते हुए आईएएस मनुज गोयल रुद्रप्रयाग के नए डीएम के रूप में नियुक्त किया है। आईएएस मनुज गोयल इससे पहले अल्मोड़ा मुख्य विकास अधिकारी के पद पर थे। वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है। एक साल पूर्व उन्होनें अल्मोड़ा में सीडीओ का कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पूर्व वे संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर भी कार्यरत रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह का कोरोना से निधन, दिल्ली अस्पताल में चल रहा था इलाज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here